scorecardresearch

5 State Poll Guidelines: सख्त गाइडलाइंस के तहत होंगे 5 राज्यों के चुनाव, आयोग ने जारी किए निर्देश

5 State Poll Guidelines: पांच राज्योें के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कोरोना के चलते इस बार चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस में कई बड़ बदलाव किए हैं. इस बार चुनाव में पदयात्रा और रैलियों पर रोक लगाई गई है. विजय जुलूस पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है. सख्त गाइडलाइंस के साथ इस बार चुनाव कराए जाएंगे.

Election Rally (Symbolic Image) Election Rally (Symbolic Image)
हाइलाइट्स
  • कोई पदयात्रा और रोड शो नहीं होगा

  • रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई प्रचार नहीं होगा

  • विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक

5 State Poll Guidelines: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. पांचों राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग पूरी हो जाएगी. यूपी में सबसे ज्यादा 7 चरणों में चुनाव होंगे. मणिपुर में 2 चरणों में मतदान होगा, वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में मतदान होगा. 10 मार्च को सारे नतीजे आएंगे.

जानिए यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कब-कब डाले जाएंगे वोट

पांच राज्यों के चुनाव में 18.34 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें से 8.55 करोड़ महिला वोटर हैं. इस बार 24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. जिसमें से 11.4 लाख लड़कियां हैं. कोरोना संकट के बीच हो रहे चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की है. इस बार चुनाव गाइडलाइंस में कई बदलाव किए गए हैं. 

राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस-

  • कोई पदयात्रा और रोड शो नहीं होगा
  • चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें
  • प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें
  • रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई प्रचार नहीं होगा
  • UP, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख की गई
  • मणिपुर और गोवा में खर्च की सीमा 28 लाख की गई
  • ऑनलाइन नॉमिनेशन कर सकेंगे उम्मीदवार
  • आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों को इसकी जानकारी देनी होगी
  • अखबार, टीवी और मीडिया के होम पेज पर तीन बार अलग-अलग चरणों में जानकारी सार्वजनिक करनी होगी
  • राजनीतिक दलों के लिए आयोग ने सुविधा एप बनाया है
  • सुविधा एप से दल चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं
  • विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक
  • विजयी उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे
  • राजनीतिक दलों को तय जगह पर ही सभा की इजाजत

चुनाव आयोग ने किया 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान

इस बार चुनाव आयोग का लक्ष्य 98 फीसदी वोटिंग का है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि 60 से 70 फीसदी वोटिंग संतोषजनक नहीं है. 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग करना आयोग का लक्ष्य है. चुनाव में किसी तरह की कोई धांधली ना हो और चुनाव सुचारू रूप से हो, इसलिए आयोग ने कई तरह के इंतजाम किए हैं.

चुनाव के लिए क्या-क्या इंतजाम-

  • सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
  • दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे
  • हर बूथ पर व्हील चेयर होगा और वॉलेंटियर मदद करेंगे
  • आयोग की टीम कोविड पीड़ित के घर जाकर वोट डलवाएगी
  • वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया है
  • गैर-कानूनी पैसे, शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी
  • सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है
  • संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी होगी
  • पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा
  • 900 ऑब्जर्वर चुनाव पर नजर रखेंगे
  • इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है
  • 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी
  • सभी चुनाव कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी
  • 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था
  • वोटरों को पहली बार चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी
  • हर बूथ पर मास्क और सेनिटाइजर की सुविधा होगी

फिलहाल चुनाव ने 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली, पद यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. आगे की रैलियों को लेकर चुनाव आयोग विचार करेगा.

ये भी पढ़ें-