लोकसभा में सोमवार को वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक करने वाले बिल को पास कर दिया गया है. चुनाव सुधार संबंधी विधेयक 2021 (Electoral Reforms Bill) को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसे पास किया गया है. चुनाव आयोग के प्रस्ताव के अनुसार, मतदाताओं को हर साल रजिस्ट्रेशन के लिए चार मौके दिए जाने चाहिए. 18 साल की उम्र तक पहुंचने वाले नागरिकों को वोट डालने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी मदद से सभी मतदाताओं का सारा डेटा और डिटेल एक ही स्थान पर इकट्ठी हो जाएंगी. इससे वोटर लिस्ट में दोहराव और फर्जी वोटिंग रोकने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने चुनाव सुधार संबंधी विधेयक 2021 (Electoral Reforms Bill) लोकसभा में पेश किया था. इस बिल की मदद से जन प्रतिनिधि कानून 1950 और जन प्रतिनिधि कानून 1951 में बदलाव किया जाएगा.
जो लोग अपना आधार और वोटर आईडी लिंक करना चाहते हैं, वे अब आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से आधार को वोटर आईडी से ऐसे करें लिंक
1. voterportal.eci.gov.in पर जाएं
2: अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का उपयोग करके, पोर्टल पर लॉग इन करें और अपना पासवर्ड फिल करें.
3. उसके बाद, अपना राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करें.
4. अब, अगर दर्ज किया गया विवरण सरकार के डेटाबेस से सही ढंग से मेल खाता है, तो सर्च बटन पर क्लिक करें.
5. स्क्रीन की बाईं ओर, 'फीड आधार नंबर' ऑप्शन पर टैप करें.
6. अब एक पॉप-अप पेज पर आधार कार्ड, आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और/या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर दिखाई देने वाला नाम भरें.
7. ये सभी जानकारी भरने के बाद, सब कुछ दोबारा चेक करें और सबमिट कर दें.
8. आखिर में, स्क्रीन पर एक नोटिस दिखाई देगा जिससे आपको पता चलेगा कि आपने रजिस्टर कर दिया है.
आप अपने आधार को वोटर आईडी कार्ड से एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं:
1: अपने फोन पर अपना टेक्स्ट मैसेज खोलें.
2. एमएमएस में आपना वोटर आईडी नंबर और आधार नंबर टाइप करें, इसे नीचे दिखाए हुए फॉर्मेट में लिखें:
3. 166 या 51969 पर इस टेक्स्ट मैसेज को भेज दें.
फोन के जरिए आधार को वोटर आईडी कार्ड से ऐसे लिंक करें
अपने आधार को अपने वोटर आईडी से जोड़ने के लिए, आप कॉल सेंटर को भी फोन कर सकते हैं. इसके लिए आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच, 1950 पर डायल कर सकते हैं.
बूथ लेवल के अधिकारियों से संपर्क कर आधार को वोटर आईडी से लिंक करें:
1. अपने पास के बूथ लेवल ऑफिस को आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखें.
2. बूथ अधिकारी आपके द्वारा दी गयी जानकारी की दोबारा जांच करेगा और चेकिंग के लिए आपके घर पर आएगा.
3. चेकिंग पूरी हो जाने के लिए इसे रिकॉर्ड किया जायेगा.
वोटर आईडी और आधार लिंक की स्थिति चेक करने के लिए आप ये स्टेप फॉलो करें:
1. voterportal.eci.gov.in पर जाएं.
2. 'एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से सीडिंग' वाले पोर्शन को भरें.
3. आखिर में, ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in के माध्यम से यह पता चलेगा कि आधार आपके वोटर आईडी कार्ड से जुड़ा है या नहीं.
ये भी पढ़ें