scorecardresearch

EXIT POLL 2023: आजतक के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी का अनुमान

Exit Polls: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे. मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले गए थे जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर यानी रविवार को आएंगे.

The India Today-Axis My India exit poll shows the Congress is likely to get 40-50 seats. (Representative photo) The India Today-Axis My India exit poll shows the Congress is likely to get 40-50 seats. (Representative photo)
हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 130 सीटें मिल सकती हैं

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं

Exit Polls Result 2023: तेलंगाना में गुरुवार को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई. इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान भी संपन्न हो गया. अब बारी एग्जिट पोल और चुनावी नतीजे की है. तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. 

आजतक-AXIS MY INDIA के Exit Poll के मुताबिक 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 42% वोट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 41% और अन्य दलों को 17% वोट मिल सकते हैं.

आजतक-AXIS MY INDIA के Exit Poll के मुताबिक राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 9 से 18 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 41 फीसदी जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य दलों के हिस्से में 17 फीसदी वोट आ सकते हैं. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव नहीं हो सका.

आजतक-AXIS MY INDIA के Exit Poll के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी+ को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे के मुताबिक, तेलंगाना में बीआरएस को 34 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 63 से 73 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 4 से 8 सीटें जबकि अन्य को 5 से 8 सीटें मिल सकती हैं. मिजोरम में ZPM (Zoram People's Movement) को 28 से 35 सीटें मिल सकती हैं जबकि MNF को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को शून्य से 2 सीटें जबकि कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है. POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 90 से 100 सीटें जबकि बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 5 से 15 सीटें मिल सकती हैं. POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 35 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस को 48 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 49 से 56 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 5 से 10 सीटें जबकि AIMIM को 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.

Matrize Exit Poll के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 130 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 97 से 107 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. MATRIZE Exit Poll के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 44 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. MATRIZE Exit Poll के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 65 से 75 सीटें जबकि बीजेपी को 115 से 130 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 12 से 19 सीटें मिल सकती हैं. तेलंगाना में बीआरएस को 46 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 58 से 68 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 4 से 9 सीटें मिल सकती हैं. मिजोरम में कांग्रेस को 7 से 10 सीटें, एमएनएफ को 17 से 22 सीटें, जेडपीएम को 7 से 12 सीटें और BJP को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

C-Voter के Exit Poll के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 2-8 सीटें मिलने की उम्मीद है. राजस्थान में बीजेपी को 94 से 114 सीटें, कांग्रेस को 71 से 91 सीटें और अन्य को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. तेलंगाना में बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 49 से 65 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 5 से 13 सीटें जबकि AIMIM को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. मिजोरम में कांग्रेस को 2 से 8 सीटें, एमएनएफ को 15 से 21 सीटें, जेडपीएम को 12 से 18 सीटें और अन्य को शून्य से 5 सीटें मिल सकती हैं.

टुडेज चाणक्य (Today's Chanakya) के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 151(±12) सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 74(±12) सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 5(±4) सीटें जा सकती हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 33(±8) सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 57(±8) सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी को 101(±12) सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 89(±12) सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 9(±7) सीटें जा सकती हैं. वहीं तेलंगाना में BJP+ को 7(±5) सीटें, कांग्रेस+ को 71(±9) सीटें, BRS को 33(±9) सीटें जबकि अन्य को 8(±3) सीटें मिल सकती हैं.

जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं, वहीं राजस्थान में बीजेपी सरकार बना सकती है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है तो मिजोरम में Zoram People's Movement की सरकार बनने की उम्मीद है.