scorecardresearch

Fact Check: पश्चिम बंगाल में एक धर्म विशेष के लोगों ने आर्मी के वाहनों में की लूटपाट, क्या है इस वायरल वीडियो का सच?

र्च के दौरान वायरल वीडियो से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. एक बांग्लादेशी न्यूज़ की 31 अक्टूबर, 2024 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखने को मिले. इस रिपोर्ट में जीप पलटी हुई है और उसमें आग लगी हुई है.

Fact Check Fact Check

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने आर्मी के वाहनों में लूटपाट की. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके फेक होने की बात कही जा रही है. 

वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?
दरअसल, ये वीडियो किसी सड़क का है जहां अफरातफरी मची हुई है. कुछ बुर्का पहने हुए महिलाएं और पुरुष भागते दिख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग एक जीप को तोड़ रहे हैं. साथ ही, वहीं खड़े एक ट्रक में से कुछ सामान भी निकाला जा रहा है. वीडियो में वर्दी पहने हुुए कुछ लोग भी बंदूक लिए हुए दिख रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये पश्चिम बंगाल का वीडियो है.

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में जिहादियों के द्वारा आर्मी के वाहन को लूटने की कोशिश, क्या इनका अंत नजदीक है?

सम्बंधित ख़बरें


सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है.

हमने किया फैक्ट चेक 
इसके लिए गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो के हर फ्रेम को गौर से देखा.इस दौरान हमारा ध्यान एक हरे रंग के बोर्ड पर गया जहां सोशल इस्लामी बैंक PLC लिखा हुआ था. इसके बाद हमने इसे सर्च किया इस दौरान ये सामने आया कि इस तरह का कोई भी बैंक पश्चिम बंगाल में नहीं है.

सर्च के दौरान ये सामने आया कि सोशल इस्लामी बैंक PLC बांग्लादेश में है. मतलब वायरल वीडियो बांग्लादेश का हो सकता है. वायरल वीडियो में एक बोर्ड पर Dutch Bangla Bank Limited, Ibrahimpur लिखा नजर आया. इस नाम को गूगल मैप्स पर खोजने पर हमें पता चला कि ये जगह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में है.... स्ट्रीट व्यू और वायरल वीडियो में दिख रही जगहों की तुलना करने से भी यही साबित होता है कि ये जगह पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि बांग्लादेश में है.

इतना ही नहीं सर्च के दौरान वायरल वीडियो से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. एक बांग्लादेशी न्यूज़ की 31 अक्टूबर, 2024 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखने को मिले. इस रिपोर्ट में जीप पलटी हुई है और उसमें आग लगी हुई है. यहां लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ये घटना ढाका के कोचूखेत इलाके में हुई थी जहां प्रदर्शन कर रहे कपड़ा श्रमिकों ने आर्मी और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी.

एक और रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2024 की सुबह ढाका की कई कपड़ा फैक्ट्रियों के मजदूर अपने एरियर की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आर्मी और पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.

पड़ताल में क्या आया सामने?
इस झड़प में दो लोगों को गोली भी लगी थी. इस तरह हमारी पड़ताल से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है. ये बांग्लादेश का वीडियो है जहां अक्टूबर 2024 में कपड़ा श्रमिकों ने एक प्रदर्शन के दौरान आर्मी और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी थी.