जिस तरह अलग-अलग जगह पर वक्फ बोर्ड अलग-अलग जमीनों पर अपना दावा ठोक रहा है. उससे ना केवल लोग परेशान हो रहे है. बल्कि मामला सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन चुका है. इसी बीत महाराष्ट्र से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. इस खबर के अनुसार वक्फ ने लातूर के 103 किसानों को नोटिस भेज उनकी 300 एकड़ जमीन को वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया है.
क्या कहना है किसानों का
किसानों को भेजे गए नोटिस को लेकर किसानों का कहना है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी जमीन है. इसपर वह कई सालों से खेती करते आ रहे है. साथ ही यह जमीन पीढ़ी दर पीढ़ी उनके पास आई है. किसानों का साफ कहना है कि यह जमीन वक्फ की बिलकुल भी नहीं है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मामले में दखल देकर उन्हें न्याय दिलाने की अपील की है.
मामले की सुनवाई
किसानों को यह नोटिस 7 दिसंबर को भेजे गए थे. जिसके बाद से मामले में अबतक दो बार सुनवाई हो चुकी है. साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर रखी गई है. किसान डिप्टी सीएम शिंदे से न्याय की अपील कर रहे है. तो वहीं शिंदे का कहना है कि हम किसानों के साथ अन्याय होने नहीं देंगे.
क्या कहना है वक्फ बोर्ड का
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने वक्फ बोर्ड पर किसानों द्वारा लगाए आरोपों से किनारा कर लिया है. उनका कहना है कि वक्फ की तरफ से किसी को भी कोई नोटिस नहीं भेजा गया है. साथ ही किसी भी जमीन पर कोई दावा नहीं किया गया है. उनका कहना है कि केवल एक किसान को नोटिस भेजा गया है. काजी का कहना है कि तथ्यों को गलत तरीकों से पेश किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई किसानों में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है.
मामले में हो रही सियासत
मामले में कांग्रेस सरकार ने महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में किसानों की सरकार नहीं है. साथ ही मामले में भाजपा चीफ चंद्रशेखन बावनकुले ने भी अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि वक्त बोर्ड शरारत कर रहा है. वह कई हिंदू मंदिर व देवि-देवाताओं और हिंदू ट्रस्ट और किसानों की जमीन को अपने नाम पर रजिस्टर करवा रहा है.
#WATCH | Mumbai: On Latur farmers getting notices from Maharashtra Waqf Board over land, Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "Waqf Board has done mischief. A lot of properties are for Hindu deities, for Hindu Trusts, for farmers, but they have forcibly encroached… pic.twitter.com/nwA7bFpFwd
— ANI (@ANI) December 8, 2024