scorecardresearch

11 महीने बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरीकेड, खुला टिकरी बॉर्डर वाला भी रास्ता, अब दिल्ली आना-जाना होगा आसान

इस साल 26 जनवरी को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर रैली आयोजित की थी, जिसमें हजारों प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग और सीमेंट के ब्लॉक लगाए गए थे, लेकिन अब इनको हटाया जा रहा है.

दिल्ली की सीमाओं को मिली राहत दिल्ली की सीमाओं को मिली राहत
हाइलाइट्स
  • 11 महीने बाद खुलेगा रास्ता

  • सिंघू बॉर्डर से अभी भी बैरिकेड्स और सीमेंट के ब्लॉक नहीं हटाए गए हैं

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, किसानों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़कों को बंद नहीं किया जा सकता

दिल्ली आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. 11 महीने बाद टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर आने वाले लोगों के लिए आना-जाना आसान होने वाला है. गाजीपुर बॉर्डर से अब पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई गयी है, वहीं टिकरी बॉर्डर वाले रस्ते को भी खोल दिया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस ने जो ब्लॉक लगाए थे, हम उसे हटा रहे हैं. हम किसानों से अनुरोध करेंगे ताकि ये हाईवे खोला जा सके. हमें उम्मीद है कि किसानों द्वारा हमारा अनुरोध स्वीकार किया जायेगा."

26 जनवरी के बाद लगाए गए बैरिकेड्स

दरअसल, इस साल 26 जनवरी को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर रैली आयोजित की थी, जिसमें हजारों प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग और सीमेंट के ब्लॉक लगाए गए थे. आपको बता दें, 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़कों को बंद नहीं किया जा सकता. 

खोले जायेंगे NH 6 और NH 24 
इसके साथ, डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने भी कहा कि जल्द ही वाहनों के आवागमन के लिए रस्ते को खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "सीमावर्ती इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 जनवरी को बेरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन अब उन्हें हटाया जा रहा है. यह NH 9 है, हम इसे खोल रहे हैं. NH 24 को भी खोला जाएगा."

नहीं खोला गया है सिंघु बॉर्डर 

हालांकि, सिंघू बॉर्डर से अभी भी बैरिकेड्स और सीमेंट के ब्लॉक नहीं हटाए गए हैं. ये सड़क अभी यात्रियों के लिए बंद है. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, किसान संगठनों का कहना है कि उनका विरोध जारी रहेगा और पहले उन्होंने सड़कों को नहीं रोका था. 

जल्द हटेंगे तीनों कृषि विरोधी कानून: राहुल गांधी 

जहां एक ओर इन रास्तों को खोला जा रहा है वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि जल्द ही कृषि कानून भी हटेंगे। उन्होंने लिखा, “अभी तो सिर्फ़ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”

ये भी पढ़ें