भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग को लेकर बड़ा बदलाव किया है. आज फास्टैग केवाईसी का आखिरी दिन है. अगर आपने 31 जनवरी यानी आज तक केवाईसी अपडेट नहीं किया तो आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा. अगर आप आज फास्टैग केवाईसी नहीं कर पाते हैं तो 1 फरवरी से डबल टोल चुकाना पड़ेगा. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं.
डिएक्टिवेट हो जाएगा फास्टैग अकाउंट
FASTag यूजर्स को 'एक वाहन, एक FASTag' का भी अनुपालन करना होगा और अपने संबंधित बैंकों के जरिए पहले जारी किए गए सभी FASTags को छोड़ना होगा. अब केवल नया फास्टैग अकाउंट ही एक्टिव रहेगा क्योंकि पिछले टैग 31 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी सड़कों पर जाने के समय एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए हर किसी को टोल टैक्स चुकाना होता है. इस दौरान लंबे जाम और असुविधा से बचने के लिए FASTag शुरू किया गया है. आपके व्हीकल पर लगे FASTag स्टिकर के जरिए टोल बूथों पर सेंसर/स्कैनर से टोल टैक्स कट जाता है.
FASTag के लिए ऐसे करें KYC अपडेट
FASTag की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
होम पेज पर "माय प्रोफाइल" सेक्शन पर जाएं और केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
सभी जरूरी डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
फास्टैग अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
आरसी
अपना FASTag स्टेटस कैसे चेक करें
fastag.ihmcl.com पर जाएं.
लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अपने FASTag की KYC स्टेटस देखने के लिए डैशबोर्ड पर "माय प्रोफाइल" सेक्शन चुनें.