फाइजर (Pfizer)गोलियों को अब यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए ऑथोराइज्ड कर दिया है. FDA ने बुधवार को Paxlovid आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण देने का फैसला लिया. इसके साथ ही फाइजर (Pfizer)की गोली पहली अमेरिकी ऑथोराइज्ड घरेलू कोविड उपचार बन गई है.
एफडीए (FDA)के सेंटर फॉर ड्रग इवैल्यूएशन एंड रिसर्च की निदेशक पैट्रीजिया कैवाजोनी ने कहा कि आज का प्राधिकरण COVID-19 के लिए पहला उपचार पेश करता है, जोकि एक गोली के रूप में है. उन्होंने इसे वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम बताया है.
2,250 लोगों पर की गई थी स्टडी- फाइजर
फाइजर (Pfizer) कंपनी ने हाल ही में कहा था कि उसकी एक्सपेरिमेंटल कोविड-19 दवा (गोली) ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी प्रतीत होती है. कंपनी ने बताया कि 2,250 लोगों पर स्टडी की गई, जिसके पूर्ण नतीजे में वायरस के खिलाफ गोली यानी दवा के आशाजनक नतीजे की पुष्टि हुई है.
कम करती है 89 प्रतिशत जोखिम- फाइजर
फाइजर ने कहा कि यह गोली कोरोना मरीजों को लक्षण दिखने के तीन दिनों के भीतर अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के जोखिम को 89 प्रतिशत तक कम कर देती है, और अगर पांच दिनों के भीतर प्रशासित किया जाता है तो जोखिम 88 प्रतिशत कम हो जाता है.
लाखों लोगों की बचाई जा सकती है जान
नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद अमेरिका में फिर से कोरोना से मौत और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में एक्सपेरिमेंटल एंटीवायरल दवा से अमेरिका में 8,00000 लोगों को मौत से बचाया जा सकता है. हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर यहां के स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: