
पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (FlipKart) ने अपने कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर के लिए हैंडलिंग शुल्क जोड़ना शुरू कर दिया है. लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई यूजर अब "कैश ऑन डिलीवरी" का ऑप्शन चुनता है, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अब 5 रुपये एक्स्ट्रा शुल्क लेगी.
फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के अनुसार, अगर यूजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर "कैश ऑन डिलीवरी" विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें अब अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर यूजर ऑनलाइन पेमेंट नहीं करते हैं, तो उन्हें एक छोटा सा शुल्क देना होगा. हालांकि, इन पांच रुपयों का भुगतान भी ऑर्डर डिलीवर होने के बाद किया जाएगा.
500 रुपये से अधिक की शॉपिंग पर कोई शुल्क नहीं
फ्लिपकार्ट यूजर्स को वर्तमान में एक विशिष्ट मूल्य के तहत वस्तुओं पर डिलीवरी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, भले ही वे ऑनलाइन भुगतान करना चुनते हैं या डिलीवरी पर दो नकद विकल्पों में से एक चुनते हैं. अगर किसी ऑर्डर की कीमत 500 रुपये से कम है और वो फ्लिपकार्ट प्लस पर सूचीबद्ध है तो इसमें 40 रुपये का डिलीवरी शुल्क जोड़ दिया जाता है.
हालांकि 500 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए, कोई शिपिंग शुल्क नहीं है. इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों के पास डिलीवरी लागत का भुगतान किए बिना खरीदारी करने का विकल्प है.लेकिन अब इस शुल्क में संशोधन के साथ, अब कैश ऑन डिलीवरी विकल्प चुनने वाले सभी खरीदारों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा और इसे सभी के लिए अनिवार्य रखा गया है.
देना होगा 5 रुपये एक्सट्रा चार्ज
प्लेटफॉर्म कैश ऑन डिलीवरी विकल्पों को कम करने और समायोजन के साथ अधिक खरीदारों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है. कैश ऑन डिलीवरी विकल्प के लिए प्रदर्शित जानकारी के अनुसार, "इस विकल्प (COD) के साथ दिए गए ऑर्डर पर हैंडलिंग लागत के कारण 5 रुपये का एक्सट्रा शुल्क लगेगा. अगर आप ये शुल्क नहीं देना चाहते हैं तो ऑनलाइन भुगतान करके इस शुल्क से बच सकते हैं."