scorecardresearch

Shiv Bhakts: शिवभक्ति में लीन हुए विदेशी मेहमान...ऊं का जाप करते आए नजर

महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसे ही कुछ विदेशी मेहमानों ने शिव मंत्र का जप कर उन्हें श्रद्धा भाव के साथ पुष्प अर्पित किए. ये विदेशी मेहमान अलग-अलग देशों से आए हैं और योग और अध्यात्म के जरिये मन की शांति को खोज रहे हैं.

Foreigner engrossed in devotion to Shiv Foreigner engrossed in devotion to Shiv

विश्व की सबसे प्राचीनतम पर्वतमालाओं में शुमार अरावली की गोद में बसा माउंट आबू (Mount Abu) अपने पर्यटन के साथ ही पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के लिए दुनिया भर में विख्यात है. यहां के पर्यटन को निहारने देश दुनिया से सैलानी आते रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो पर्यटन के साथ यहां की वादियों में योग और अध्यात्म के जरिये आंतरिक शांति की चाह लिए सात समंदर पार से खिंचे चले आते हैं.

भारतीय संस्कृति को समझ रहे हैं
महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसे ही कुछ विदेशी मेहमान वियतनाम, जापान, रूस, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया और यूके से योग और अध्यात्म के माध्यम से आंतरिक शांति के लिए माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम (Brahma Kumaris Ashram) में ध्यान योग के अभ्यास के लिए पहुचे हैं. ये लोग यहां आकर शिव भक्ति में लीन होकर अध्यात्म की तलाश कर रहे हैं. ध्यान की मुद्रा में बैठे ये विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति को समझ रहे हैं और शिव की भक्ति में गोते लगा रहे हैं.

किया ऊं का मंत्रोच्चार
आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में मौजूद ये विदेशी मेहमान योग और अध्यात्म के जरिये मन की शांति को खोज रहे हैं. अलग अलग देशों से आए ये सैलानी महाशिवरात्रि के इस विशेष अवसर पर शिवलिंग के चारों ओर बैठकर ओम के मंत्रोच्चार के साथ ही पुष्प अर्पित करते हुए शिवमय होकर शिवभक्ति में रमे हुए नजर आ रहे हैं. इनके मंत्रोच्चार से पूरा इलाका शिवमय हो गया है. (पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें)

सम्बंधित ख़बरें

ब्रह्मकुमारी दुनियाभर में फैला हुआ एक ऐसा आध्यात्मिक संस्थान है जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है. सन 1937 में स्थापना के बाद ब्रह्माकुमारी का इस समय सातों खण्डों के 110 देशों में विस्तार हो चुका है. और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक क्षेत्रों में गैर सरकारी संस्थान के रूप में स्थापित हो चुका है.

ब्रह्माकुमारीज़ का अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में स्थित है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई अनेक गतिविधियों को आमतौर पर स्थानीय लोग ब्रह्माकुमारीज़ के ईश्वरीय नियमों के आधार पर और वहां के उस क्षेत्र के अपने नियमों और कायदों के आधार पर संचालित करते हैं. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों को विभिन्न देशों में स्थित कार्यालयों के जरिए संचालित किया जाता है, जैसे लंदन, मॉस्को, नैरोबी, न्यूयॉर्क और सिडनी.

(सिरोही से राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट)
 

ये भी पढ़ें: