
हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. इस मामले में मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2), 318 (2), और 318 (4) के तहत चीटिंग, आपराधिक विश्वासघात और धोखे से प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह FIR 22 जनवरी को सोनीपत निवासी विपुल एंटिल की शिकायत पर दर्ज की गई थी. मामले में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को मुख्य आरोपी बताया गया है. ये इंदौर में रजिस्टर्ड है और मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 2002 के तहत संचालित होती है.
क्या है मामला?
विपुल एंटिल का आरोप है कि सोसाइटी ने एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) और आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट) योजनाओं के तहत ज्यादा रिटर्न का लालच देकर लोगों को इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए मल्टी-लेवल मार्केटिंग मॉडल का सहारा लिया गया, जिसमें एजेंट्स को और अधिक निवेशकों को लाने के लिए पैसे दिए जाते थे.
शिकायतकर्ता के अनुसार, सोसाइटी हरियाणा समेत कई राज्यों में एक्टिव और 16 सितंबर 2016 से इस तरह की स्कीम्स को चला रही थीं. हालांकि, बाद में यह सामने आया कि निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया गया और उन्हें धोखा दिया गया.
एक्टर्स की भूमिका पर सवाल
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच कर रहे एसीपी अजीत सिंह ने कहा, “शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए बयान में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. लेकिन यह जांच का विषय है कि इन एक्टर्स की इस पूरे प्रकरण में क्या भूमिका रही है. मुख्य शिकायत सोसाइटी के खिलाफ है, जिसने लोगों को ठगने के लिए ऐसी स्कीम्स का झांसा दिया.”
पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का इस मामले में पूरी तरह से शामिल थे या उनके नाम का इस्तेमाल केवल प्रचार के लिए किया गया.
फिल्मी सितारों के नाम जुड़ने पर बढ़ी गंभीरता
मामले में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के नाम आने से यह मामला और भी गंभीर हो गया है. दोनों कलाकारों ने अब तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
हालांकि, फिल्मी हस्तियों का नाम इस तरह के कानूनी विवादों में आना कोई नई बात नहीं है. अक्सर बड़े ब्रांड्स और स्कीम्स को बढ़ावा देने के लिए सेलिब्रिटीज का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, यह देखना जरूरी होगा कि इस मामले में ये दोनों कलाकार कितने शामिल हैं या नहीं हैं.
एसीपी अजीत सिंह ने कहा, “हम जल्द ही मामले की गहन जांच करेंगे और आरोपियों की भूमिकाओं को साफ़ करने का प्रयास करेंगे. अगर दोनों अभिनेताओं की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”