scorecardresearch

G20 summit: जी20 क्या है और इसका गठन क्यों किया गया? भारत में हो रहे इस सम्मेलन से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए

G20 Summit, New Delhi: G20 सरकारों और सेंट्रल बैंक के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. इसके सदस्यों की संख्या के आधार पर इसका नाम G20 रखा गया है. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) G20 समूह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग, आतंकवाद, मानव तस्करी, ग्लोबल वार्मिंग जैसे अहम मुद्दों पर राय तय करने का मुख्य मंच है.

G20 summit 2023 G20 summit 2023

दिल्ली में 9 से 10 सितंबर 2023 तक होने वाले G20 सम्मेलन के लिए तैयार‍ियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. दिल्ली की सड़कों से लेकर इमारतों तक की साज सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 7 सितंबर को जी20 देशों, यूरोपीय संघ (European Union) और कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष नई द‍िल्‍ली पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं इस सम्मेलन से जुड़े हर सवाल का जवाब : -  

G20 क्या है और इसका मकसद क्या है?
G20 सरकारों और सेंट्रल बैंक के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. इसके सदस्यों की संख्या के आधार पर इसका नाम G20 रखा गया है. G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग, आतंकवाद, मानव तस्करी, ग्लोबल वार्मिंग जैसे अहम मुद्दों पर राय तय करने का मुख्य मंच है. G20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से ज्यादा और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं. दुनिया की दो तिहाई आबादी यहां रहती है.

G20 का गठन कब और क्यों किया गया?
G20 की स्थापना 1999 में हुई थी. इसका पहला सम्मेलन दिसंबर 1999 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुआ था. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने से जुड़ी पॉलिसी पर चर्चा के उद्देश्य से इसका गठन किया गया था.

G20 में कुल कितने और कौन कौन देश हैं?
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

G20 का मुख्यालय कहां है?
G20 का कोई स्थायी सचिवालय या मुख्यालय नहीं है. 

साल 2023 में G20 का आयोजन कहां हो रहा है?
G20 सम्मेलन का आयोजन 9 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में होगा.

पहला G20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
पहले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 2008 में 14–15 नवंबर तक अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुआ था. उस वक्त जॉर्ज बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे. साल 2009 में भी अमेरिका ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी. भारत 2023 में पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. यह जी-20 का 18वां शिखर सम्मेलन है.

G20 की अध्यक्षता किसके पास है?
भारत के पास 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. G20 की अध्यक्षता करने वाला देश अन्य सदस्यों के परामर्श से और वैश्विक अर्थव्यवस्था में विकास के जवाब में G20 एजेंडा को साथ लाने के लिए जिम्मेदार है.

भारत में हो रहे G20 सम्मेलन का लोगो क्या है?
G20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों - केसरिया, सफेद और हरे, एवं नीले रंग से प्रेरित है. इसमें भारत के राष्ट्रीय फूल कमल को पृथ्वी के साथ दर्शाया गया है, जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है. G20 लोगो में कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है. G20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में "भारत" लिखा है.

G20 Logo
G20 Logo

भारत में हो रहे G20 सम्मेलन का थीम क्या है?
भारत का जी-20 अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' या 'एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य' है. इसे महाउपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से लिया गया है.

भारत में हो रहे G20 सम्मेलन का लोगो किसने डिजाइन किया है?
भारत के G20 प्रेसीडेंसी का लोगो प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाया है.