scorecardresearch

युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद के लिए गुजरात की लोकसंगीत गायक गीता रबारी ने इकट्ठा किए ढाई करोड़ रुपये

गुजरात में जब कभी भी गीता रबारी समेत जानेमाने लोक कलाकार कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तो इन कलाकारों के कार्यक्रम में पैसों की बारिश होती है. अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट के अटलांटा शहर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गुजराती कलाकारों के कार्यक्रम में डॉलर की बरसात हुई और अंदाजन तकरीबन $3 लाख डॉलर की रकम इस कार्यक्रम की बदौलत इकट्ठा की गई.

Gita Rabari Gita Rabari
हाइलाइट्स
  • कार्यक्रम में जमा हुए ढाई करोड़ रुपये

  • गायिका ने सभी पैसे दान करने का लिया फैसला

इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन 1 महीने से भी ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन में हालत काफी खराब हो चुके है और हर जगह सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है. ऐसे  में काफी सारे देश इस मुश्किल हालात में यूक्रेन की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. युद्ध के इन हालात को लेकर अब गुजरात की जानी मानी लोकगायिका गीता रबारी एवं अन्य दूसरे लोक कलाकार भी यूक्रेन की मदद के लिए सामने आए हैं.

कार्यक्रम में जमा हुए ढाई करोड़ रुपये
दरअसल गुजरात में जब कभी भी गीता रबारी समेत जानेमाने लोक कलाकार कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तो इन कलाकारों के कार्यक्रम में पैसों की बारिश होती है. इन दिनों गीता रबारी ने मायाभाई आहिर और सन्नी जादव के साथ मिलकर अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट के अटलांटा शहर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गुजराती कलाकारों के कार्यक्रम में डॉलर की बरसात हुई और अंदाजन तकरीबन $3 लाख डॉलर की रकम इस कार्यक्रम की बदौलत इकट्ठा की गई. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये के आसपास है.

गायिका ने सभी पैसे दान करने का लिया फैसला
गीता रबारी समेत गुजरात के लोक कलाकारों के द्वारा अमेरिक में आयोजित इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. सबसे अहम बात यह है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जो ढाई करोड़ से भी ज्यादा की रकम इकट्ठा हुई है वह यूक्रेन को देने का फैसला लिया गया है. इस वक्त यूक्रेन की हालत काफी खराब है और वैश्विक स्तर पर भी लोग यूक्रेन को मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. ऐसे में गुजरात के इन कलाकारों ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है और कार्यक्रम द्वारा आयोजित सभी पैसे यूक्रेन को मदद के तौर पर देने का बेहद ही अच्छा फैसला लिया है.

पीएम मोदी को मानती हैं गुरु
गीता रबारी गुजरात की नामचीन लोक गायिका हैं जो गुजरात के कच्छ इलाके से ताल्लक रखती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गीता रबारी के गायकी के अंदाज से काफी प्रभावित हैं. गीता रबारी प्रधानमंत्री मोदी को अपना गुरु भी मानती है. जब रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. ऐसे में गीता रबारी समेत कलाकारों की ओर से यूक्रेन को मदद करने का जो फैसला लिया गया है उसकी काफी सराहना भी की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग गीता रबारी समेत भारतीय कलाकारों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. यूक्रेन के लोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय कलाकारों की इस मानवता भरी पहल की तारीफ करते हुए इन कलाकारों का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें: