scorecardresearch

रेलवे टिकट बेचकर हो जाइए मालामाल! 1 महीने में कमा सकते हैं 70 से 80 हजार रुपये, जानिए कैसे बन सकते हैं अथॉराइज्ड टिकट एजेंट

आप रेलवे टिकट बेचकर भी हजारों रुपये कमा सकते हैं. ये अधिकार आईआरसीटीसी के पास होता है. आईआरसीटीसी ही टिकट बुकिंग के लिए ट्रैवल एजेंट की नियुक्ति करता है. अथॉराइज्ड टिकट एजेंट बनकर आप आसानी से 70 से 80 हजार रुपये कमा सकते हैं.

IRCTC IRCTC
हाइलाइट्स
  • रेलवे के टिकट बेचने का अधिकार आईआरसीटीसी के पास है

  • IRCTC अपने एजेंट को हर बुकिंग पर कमिशन तय करता है

रेलवे हर तरह से कोशिश करता है कि वो अपने यात्रियों को हर सुविधा से किसी ने किसी माध्यम से जोड़ा रहे. ऐसे में कई बार जब भी आप टिकट की बुकिंग कराते हैं, तो आपके दिमाग में ये बात जरूर आती होगी कि जिस एजेंट से हम बुकिंग करा रहे हैं, क्यों न हम वही बन जाएं? क्यों न हम भी बुकिंग करके कमाई करें? आम तौर आपने शहरो में जगह-जगह ये लिखा देखा भी होगा कि हम रेलव टिकट की बुकिंग कराते हैं. 

असल में आप रेलवे के साथ जुड़कर और टिकट बुकिंग एजेंट बनकर लाखों रुपए कमा सकते हैं. 

कैसे बन सकते हैं रेलवे टिकट एजेंट?

दरअसल, रेलवे के टिकट बेचने का अधिकार आईआरसीटीसी के पास है. आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के लिए ट्रैवल एजेंट की नियुक्ति करता है. रेलवे के इन एजेंट का काम ये होता है कई आमजन के लिए ट्रेन बुकिंग करना. इसके लिए अधिकृत एजेंट को आईआरसीटीसी एक कमीशन फीस भी देता है. आईआरसीटीसी के द्वारा हर शहर में एजेंटो को नियुक्त किया जाता है, जिनका ये ही काम होता है जो भी टिकट की बुकिंग कराना चाहते हैंउनकी मदद करें. असल में आईआरसीटीसी की तरफ से एजेंटों को एक लॉग इन आईडी दी जाती है जिससे वो टिकट बुक करा सकें. 

एजेंट बनने के लिए क्या चाहिए?

इसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पान कार्ड के अलावा एक स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट तैयार होता है. उसके बाद आईआरसीटीसी के नाम पर एक डिमांड ड्राफ्ट तैयार होता है. जिसमें 20 हजार का डिमांड ड्राफ्ट आपको बैंक में जमा कराना पड़ता है. जिसमें से 10 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट होते हैं, जो एजेंट आईडी वापस करने की दशा में लौटा दी जाते है.  

इसके अलावा एजेंट को हर साल अपनी आईडी को रिन्यूअल कराने के लिए 5000 की अतिरिक्त राशि हर साल फीस के रूप में देनी होती है. आईआरसीटीसी के रेल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना पड़ता है.

कितना कमा सकते हैं?

असल में आईआरसीटीसी अपने एजेंट को हर बुकिंग पर कमिशन तय करता है. इसे ऐसे समझिए कि एक बुकिंग पर लगभग 15 से 20 रुपए, कई बार ये ज्यादा भी हो सकते हैं. अगर सही तरह से कमाई की बात करें तो जितनी बुकिंग उतनी कमाई यानी अगर आप चाहें तो इस तरह से एक महीने में आसानी से 70 से 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.