घरों में अक्सर आपने बच्चों को दीवारों पर पेन, पेंसिल आदि चलाते देखा होगा. ऐसा करने से कई बार बच्चों को डांटा और मना भी किया होगा पर गाजियाबाद नगर निगम ने छोटे स्कूली बच्चों को बुलाकर दीवारों पर पर पेंट कराया. ऐसा सब कुछ गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2023 के तहत एक कंपटीशन का आयोजन कराते हुए किया. नगर निगम ने इस अभियान को बाल स्वच्छता पेंटिंग का नाम दिया.
गाजियाबाद को स्वच्छ बनाने की मिलेगी प्रेरणा
गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2023 के तहत गाजियाबाद की आरडीसी स्थित एक फ्लाईओवर की दीवार को बच्चों से पेंट कराने का कार्य किया है. कहीं न कहीं नगर निगम के इस कार्य से गाजियाबाद में बच्चों और उनके अभिभावकों को गाजियाबाद को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा भी मिलेगी.
बच्चों में दिखा उत्साह
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद सफाई में प्रथम स्थान पर है. ऐसे में गाजियाबाद में बच्चों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करते हुए फ्लाईओवर की दीवार को पेंट कराने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गाजियाबाद के 18 स्कूलों ने भाग लिया. बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए काफी उत्साह के साथ दीवार को अलग-अलग थीम के साथ पेंट करने का काम किया.
दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
नगर आयुक्त नितिन गौड़ के मुताबिक इस तरह के कार्यों से बच्चे उनके अभिभावक और समाज को प्रेरणा मिलेगी और कहीं ना कहीं अब लोग बच्चों के काम को खराब नहीं करना चाहेंगे. बच्चों ने काफी मेहनत से अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनाई है. प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ नगर निगम कंपटीशन में भाग लेने का सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा.
कंपटीटिव स्किल्स बढ़ेगा
बच्चे भी मान रहे हैं कि इस तरह दीवारे पेंट करने में उन्हें मजा आ रहा है और कहीं न कहीं यह उनके कंपटीटिव स्किल्स आर्ट स्किल को बढ़ाने वाला काम है, जिसको बच्चे खूब एंजॉय के साथ कर रहे हैं. वहीं अध्यापकों का भी मानना है कि बच्चे इस तरह के कार्य करके काफी खुश है. ऐसा करने से बच्चों में सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों और उनके परिवारों में और जागरूकता आएगी.
(मयंक गौड़ की रिपोर्ट)