scorecardresearch

कर्ज में डूबी एक लड़की ने रची खुद के Kidnapping की साजिश, पूछताछ में जो हुआ सुनकर सब रह गए हैरान

देश की राजधानी दिल्ली से किसी का अपहरण हो जाना अपने आप में एक बड़ी खबर है. लेकिन सोचिए एक लड़की खुद के ही अपहरण की साजिश रचती है. अपहरण वाली फोटो भेजकर घरवालों से फिरौती भी मांगती है. और फिर आगे जो हुआ जानकर सब हैरान रह गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • पुलिस को आगरा की मिली लोकेशन

  • छानबीन में जो खुलासा हुआ सुन सब हैं हैरान

25 मई को महरौली थाने में एक शख्स अपनी मां और बहन के साथ पहुंचा और वहां उसने शिकायत दी कि उसकी छोटी बहन का अपहरण हो गया है. पीड़ित ने बताया कि अपहरणकर्ता उसकी बहन के ही फोन से व्हाट्सएप कॉल कर रहा है और फिरौती की मांग कर रहा है. अपहरणकर्ता ने एक फोटो भी भेजी थी जिसमें लड़की के हाथ बंधे हुए थे और मुंह को कपड़े से बांध दिया गया था. शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने गहनता से शुरू की जांच

केस की जांच करने के लिए महरौली थाने के एसएचओ पीसी यादव लड़की के घर पहुंचे. सबसे पहले पुलिस ने पता किया कि आखिर लड़की घर से कितने बजे निकली थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस को पता लगा कि 24 मई की शाम करीब 4:15 बजे लड़की अपने घर से निकली थी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी की फुटेज खंगाला लेकिन कोई दूसरा सुराग हाथ नहीं लगा.

व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगा जा रहा था फिरौती

वहीं अपहरणकर्ता ने मोबाइल तो बंद कर रखा था लेकिन वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार फिरौती की रकम की मांग कर रहा था. पुलिस ने जब फोन की लोकेशन निकाली तो वह लोकेशन आगरा की निकली. 24 और 25 की रात 1:00 बजे जैसे ही पुलिस को आगरा की लोकेशन मिली, महरौली थाने की पुलिस तुरंत आगरा के लिए निकल पड़ी. पुलिस आगरा के ठीक उसी लोकेशन पर पहुंची जहां से उस कॉल की लोकेशन आ रही थी. दिल्ली पुलिस ने उस इलाके के करीबन 50 होटलों में छानबीन की. इस दौरान एक होटल में पता लगा कि उस लड़की ने उसी होटल में 24 की रात को चेक इन किया था.

पूछताछ में हुए खुलासे को सुन सब रह गए हैरान

पुलिस ने जब होटल के रिसेप्शन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पुलिस ने देखा कि वह लड़की अकेली ही होटल में पहुंची थी. इसके बाद होटल रूम में पहुंचकर पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की.  पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी इसलिए उसने अपने ही अपहरण की यह झूठी कहानी बनाई. खुद ही आगरा पहुंची और उसने अपनी फोटो घरवालों को भेजी. इतना ही नहीं वॉयस कॉलिंग ऐप के जरिए अपनी आवाज बदल कर उसने घरवालों से खुद ही बात की थी. इसके बाद पुलिस उस लड़की को लेकर दिल्ली पहुंची और जबरन उगाही का केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया. 

( हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट )