
अगर आप में भी कोई अनोखी प्रतिभा है या टैलेंट है तो उसे दुनिया के सामने लाने का मौका है. आपको यह मौका दे रहा है आपका पसंदीदा न्यूज चैनल ‘गुड न्यूज टुडे (Good News Today). दरअसल, Good News Today एक नया प्लेटफॉर्म लेकर आया है जहां आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. इसे GNT SHOW STOPPER का नाम दिया गया है. GNT SHOW STOPPER में हर तरह की अनोखी प्रतिभा को मौका दिया जाएगा.
UGC के साथ अपनी तरह का पहला प्रयोग
GNT SHOW STOPPER यूजर जनरेटेड कंटेंट (UGC) को लेकर अपनी तरह का पहला प्रयोग है. यूजीसी कंटेंट में फोटो से लेकर वीडियो तक सबकुछ होता है. ये कंटेंट कोई भी ब्रांड या प्रोडक्ट के ग्राहक या उसे बनाने वाले का होता है. अधिकतर लोग इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं. यूजीसी का उपयोग करके ब्रांड और बिजनेस को आगे बढ़ाया जाता है. इससे आपके ब्रांड की प्रामाणिकता भी बढ़ती है और वो ज्यादा लोगों तक भी पहुंच पाता है. अभी तक यूजीसी में कंटेंट क्रिएटर का पता तब चलता है जब वो कंटेंट वायरल हो जाता है, लेकिन GNT SHOW STOPPER की खासियत ये है कि यहां यूजीसी कंटेंट क्रिएटर के नाम और उसकी पहचान के साथ परोसा जाएगा.
क्या है प्रोसेस?
Good News Today देश का पहला ऐसा न्यूज चैनल है जो दुनियाभर से आने वाले प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक मंच दे रहा है. इसकी मदद से आप भी अपने टैलेंट को TV, डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर दिखा सकते हैं. इसमें न ही तो आपकी कोई रैंकिंग की जाएगी और न ही आपको जज. जहां एक तरफ ये कैंपेन बहुत ही मनोरंजक और मस्ती भरा होगा, वहीं दूसरी तरफ अनोखी प्रतिभा वाले लोगों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है.
-सबसे पहले www.gnttv.com/showstopper पर जाएं और वहां नीचे दिया गया फॉर्म भरें.
-फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपने शहर और राज्य का नाम, ट्विटर-फेसबुक-इंस्टाग्राम हैंडल देना होगा.
-इस जानकारी के बाद आपको अपना वीडियो अपलोड करना होगा.
-वीडियो अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा.
-फॉर्म को सबमिट करके आप GNT SHOW STOPPER का हिस्सा बन जाएंगे. इसका अलावा, आप व्हाट्सएप पर भी अपने टैलेंट का वीडियो भेज सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर है 7669958686.
कैसे कर सकते हैं वीडियो अपलोड
इसमें भाग लेने के लिए आपको पहले अपने हुनर को कैमरे में कैद करना होगा. ये वीडियो वर्टिकल होना चाहिए. इसकी अवधि कम से कम 10 सेकंड और अधिकतम 2 मिनट होनी चाहिए. यह वीडियो हमें भेज सकते हैं. आप 2 तरीकों से ये वीडियो हम तक पहुंचा सकते हैं- Good News Today की वेबसाइट gnttv.com पर विजिट करके या फिर व्हाट्सएप के जरिए. वेबसाइट के जरिए वीडियो भेजने का फॉर्म इस पेज www.gnttv.com/showstopper पर मौजूद है. आप अपना वीडियो व्हाट्सएप नंबर 7669958686 के जरिए भी भेज सकते हैं..