scorecardresearch

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज! इंडिगो और एयर इंडिया में मुफ्त में बदल सकेंगे यात्रा तारीख

कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश में सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए सात-दिन के अनिवार्य होम आइसोलेशन की घोषणा की है. एक आदेश में कहा गया है, "देश में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय लोगों को 11 जनवरी से अगले आदेश तक सात दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन का पालन करना होगा."

Airlines Airlines
हाइलाइट्स
  • एयर इंडिया और इंडिगो ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • इंटरनेशनल फ्लाइट वालों के लिए अनिवार्य होम क्वारंटाइन

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने घरेलु टिकटों पर फ्री में तारीख बदलने का विकल्प दिया है. ये सुविधा उन लोगों को दी जाएगी जिनकी 31 मार्च से पहले तक की  टिकट कन्फर्म है. दरअसल, ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ओमिक्रॉन के डर के कारण विभिन्न राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही, बड़ी संख्या में लोग अपने ट्रेवल प्लान में बदलाव कर रहे हैं और वे अपनी यात्रा की तारीखों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. 

एयर इंडिया और इंडिगो ने ट्वीट कर दी जानकारी 

इसकी जानकारी एयर इंडिया और इंडिगो ने ट्वीट करके दी है. एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा "कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण हाल की अनिश्चितताओं को देखते हुए, एयर इंडिया सभी 31 दिसंबर से पहली कन्फर्म घरेलू टिकटों (098) के लिए तारीख या फ्लाइट नंबर में 1 फ्री चेंज की पेशकश कर रही है."

दूसरी ओर, इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, "ग्राहकों की जरूरतों के जवाब में, इंडिगो चेंज फीस माफ कर रहा है और 31 मार्च, 2022 तक की गयी उड़ानों के लिए 31 जनवरी तक सभी नई और मौजूदा बुकिंग के लिए फ्री चेंज की पेशकश कर रहा है."

इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा , "फ्लाइट कैंसलेशन कम से कम 72 घंटे पहले किया जाएगा और ग्राहकों को अगली उपलब्ध उड़ान में ले जाया जाएगा और हमारी वेबसाइट पर प्लान बी के माध्यम वे अपनी यात्रा को भी बदल सकेंगे.”

इंटरनेशनल फ्लाइट वालों के लिए अनिवार्य होम क्वारंटाइन

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन  के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश में सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए सात-दिन के अनिवार्य होम आइसोलेशन की घोषणा की है. एक आदेश में कहा गया है, "देश में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय लोगों को 11 जनवरी से अगले आदेश तक सात दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन का पालन करना होगा."