अगले दो-तीन महीनों में दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ने लगेंगे. जल्द ही आप जीरो पॉल्यूशन ऑटो रिक्शा में सफर कर पाएंगे. सोमवार को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ड्रा आयोजित करके इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए 4,261 परमिट जारी करेगा.
जिनको भी ई-ऑटो के लिए परमिट मिलेंगे वे अगले तीन महीनों में ई-ऑटो खरीदकर चलना शुरू कर पाएंगे. दिल्ली ट्रासंपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी.
उनका कहना है कि इस मामले में बहुत से संदेह थे. जैसे CNG ऑटो रिक्शा का परमिट जिन्हें मिला वे पांच साला के बाद ही परमिट को किसी दूसरे को ट्रांसफर कर सके थे. लेकिन ई-ऑटो के परमिट एक साल बाद ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे.
महिलाओं के लिए आरक्षित 33% ई-ऑटो:
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि जिन महिलाओं को परमिट मिलेगा वे किसी महिला को भी परमिट ट्रांसफर कर सकती हैं. और महिला ऑटो का रंग अलग होता है इसलिए अगर कोई पुरुष ड्राइवर इसे चला रहा होगा तो आसानी से पता चल जायेगा.
नवंबर में राजधानी में 4,261 ऑटोरिक्शा चलाने के लिए परमिट देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. विभाग ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी परमिट, 1,406 ई-ऑटो भी आरक्षित किए हैं. लेकिन केवल 698 महिलाओं ने परमिट के लिए आवेदन किया था.
एक बार ड्रा पूरा हो जाने के बाद कुछ दिनों के भीतर परमिट जारी करने की उम्मीद है.