scorecardresearch

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दो साल बाद फिर से शुरू हो रही हैं 23 पैसेंजर ट्रेनें, देखें लिस्ट

मार्च 2020 में देश में कोरोना की एंट्री के बाद ही लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान सभी पैसेंजर ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन खुलने के बाद कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. अब जब कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं तो फिर से पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इससे आमजन और ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी जो हर दिन एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं.

दो साल बाद फिर से शुरू होंगी 23 पैसेंजर ट्रेनें दो साल बाद फिर से शुरू होंगी 23 पैसेंजर ट्रेनें
हाइलाइट्स
  • 6 फरवरी से 23 पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा

  • इनमें से ज्यादातर ट्रेनें हरियाणा और पंजाब के बीच चलने वाली हैं

कोविड-19 के कारण कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. केवल स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही थीं. लेकिन अब धीरे धीरे इन्हें शुरू किया जा रहा है. 6 फरवरी से 23 पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें हरियाणा और पंजाब के बीच चलने वाली हैं. इनके चलने के कई यात्रियों को राहत की सांस मिलेगी. आपको बता दें, ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय और स्थान से ही चलाई जाएंगी.  जनरल टिकट के साथ पहले की ही तरह अब पैसेंजर यात्रा कर सकेंगे. इसकी सूचना सभी रेलवे स्टेशनों को दे दी गई है, लिस्ट भी है.

देखें लिस्ट 

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम 
74920 जालंधर कैंट से होशियारपुर 
74923 होशियारपुर से जालंधर कैंट 
74651 अमृतसर से डेरा बाबा नानक 
74652 डेरा बाबा नानक से अमृतसर 
74653 वेरका से डेरा बाबा नानक 
74654 डेरा बाबा नानक से वेरका 
74681 खेमकरण से अमृतसर 
74682 अमृतसर से खेमकरण 
74687 खेमकरण से भगतांवाला
74906 उधमपुर से जम्मूतवी 
74907 जम्मूतवी से उधमपुर 
74952 जालंधर कैंट से जैजो दोआबा 
74953 जैजो दोआबा से जालंधर कैंट 
54559 बठिंडा से फाजिल्का 
54560 फाजिल्का से बठिंडा 
54765 धुरी से बठिंडा 
54766 बठिंडा से धुरी 
74991 अंबाला से दौलतपुर चौक 
74992 दौलतपुर चौक से अंबाला 
74646 जालंधर कैंट से अंबाला 
54601 हिसार से अमृतसर 
54602 अमृतसर से हिसार 
कुल 23

गौरतलब है कि मार्च 2020 में देश में कोरोना की एंट्री के बाद ही लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान सभी पैसेंजर ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन खुलने के बाद कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. अब जब कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं तो फिर से पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इससे आमजन और ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी जो हर दिन एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं.   
   
ये भी पढ़ें