scorecardresearch

50 इंटरव्यू में हुई फेल, अब Google ने ऑफर की 1.10 करोड़ की नौकरी, ऐसे हासिल किया ये मुकाम

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी. टेक करने वाली संप्रीति यादव को चार कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया था. पर इस होनहार लड़की ने Google का 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज स्वीकार किया है. 

 संप्रीति यादव (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया) संप्रीति यादव (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हाइलाइट्स
  • Google ने 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया.

  • संप्रीति ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी. टेक किया है.

Google, ये नाम शायद हर शख्स दिन में एक बार तो जरूर लेता होगा. कभी किसी सवाल के जवाब के लिए तो कभी कुछ खोजने के लिए, गूगल के पास हर समस्या का समाधान है. ऐसे में अगर गूगल किसी को 1.10 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है, तो उस शख्स में कोई तो बात होगी. वो कहते हैं ना कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर आप सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहते हैं तो मेहनत से मुंह मत मोड़िए. आपके सपने जरूर पूरे होंगे. अपनी मेहनत और लगन के दम पर ऐसा ही कर दिखाया है बिहार की एक 24 साल की लड़की ने, जिसे Google ने 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया है. 

बिहार की रहने वाली संप्रीति यादव को ये नौकरी इतनी आसानी से भी नहीं मिली है. एक समय था जब संप्रीति लगातार 50 इंटरव्यू में फेल हो गई थीं और उनके पास कोई नौकरी नहीं थी. हालांकि इतनी असफलता के बाद भी संप्रीति ने हार नहीं मानी. आज उनके पास चार-चार कंपनियों का ऑफर है. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी. टेक करने वाली संप्रीति यादव को चार कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया था. गूगल के 1.10 करोड़ के ऑफर को स्वीकार करने से पहले संप्रीति को माइक्रोसॉफ्ट ने भी नौकरी का ऑफर दिया था. लेकिन, उन्होंने गूगल का ऑफर स्वीकार किया.

9 राउंड के लंबे इंटरव्यू के बाद ऑफर हुई नौकरी

संप्रीति यादव 14 फरवरी से गूगल में काम करना शुरू करेंगी. Google में 9 राउंड तक चले लंबे इंटरव्यू में संप्रीति ने सभी सवालों के सटीक उत्तर दिए. जिसके बाद दुनिया की इस दिग्गज कंपनी ने उन्हें 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज का ऑफर किया. गूगल में अपने सलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए संप्रीति ने बताया कि गूगल की टीम की तरफ से ऑनलाइन 9 राउंड का इंटरव्यू लिया गया. सभी राउंड में मेरे जवाब से संतुष्ट होने के बाद मुझे यह जॉब ऑफर की गई. 

गूगल के लंदन ऑफिस में काम करना चाहती हैं 

संप्रीति यादव ने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने इंटरव्यू के लिए कड़ी मेहनत की थी. अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो पहले अपना लक्ष्य तय करें और फिर उसी हिसाब से अपनी तैयारी करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. संप्रीति का बचपन से सपना था कि उन्हें गूगल के लंदन ऑफिस में काम करने का मौका मिले. संप्रीति की इस सफलता से उनके परिवारवाले भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. संप्रीति यादव पटना के नेहरू नगर की रहने वाली हैं. उनके पिता रमाशंकर यादव बैंक अधिकारी हैं, जबकि मां शशि प्रभा बिहार सरकार में योजना एंव विकास विभाग में सहायक निदेशक के पद पर हैं. आज संप्रीति की सफलता पर ना सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरे  बिहार को गर्व है. उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है.