लोगों को आधार बनवाने में कोई परेशानी न आए इसके लिए सरकार अब घर पर ही आधार सेवा शुरू करने जा रही है. जल्द ही आप अपने घर के दरवाजे पर आधार कार्ड सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब घर-घर जाकर आधार सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. UIDAI इसके लिए 48,000 डाकियों को ट्रेनिंग दे रहा है. स्पीड पोस्ट देने के अलावा डाकिया आपके घर आकर आधार देगा.
डाकियों को किया जा रहा है ट्रेन
बताते चलें कि यूआईडीएआई ने कहा कि वह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को देश के दूर-दराज के हिस्सों में घर-घर जाने और आधार नंबर को मोबाइल नंबरों से जोड़ने, विवरण अपडेट करने और घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने की ट्रेनिंग दे रहा है.
इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ब्योरा देते हुए कहा कि योजना के दूसरे भाग में सभी 150,000 डाक अधिकारियों को कवर किया जाएगा. दरअसल, इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना और अधिक से अधिक नागरिकों को इसके लिए रजिस्टर करना है.
अभी तक बच्चों का किया गया है ऐसे नामांकन
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, रोलआउट योजना के बारे में बात करते हुए, यूआईडीएआई ने कहा कि यह आधार कार्ड धारकों के आवश्यक विवरण को अपडेट करने के लिए डाकियों को जरूरी डिजिटल गियर जैसे डेस्कटॉप या लैपटॉप-आधारित आधार किट प्रदान करेगा. अधिकारी ने कहा, "अब तक, हमने बच्चों के नामांकन के लिए टैबलेट और मोबाइल-आधारित किट का उपयोग किया है. ये किट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के डाकियों द्वारा इस्तेमाल की गई है.
देश के 755 जिलों में होगा आधार सेवा केंद्र
आईपीपीबी डाकियों के साथ, यूआईडीएआई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर में काम कर रहे लगभग 13,000 बैंकिंग करेस्पोंडेंट्स को भी शामिल करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, यूआईडीएआई ने देश के 755 जिलों में से आधार सेवा केंद्र खोलने की भी योजना बनाई है.