scorecardresearch

Good News: दिवाली से पहले गुजरात सरकार का तोहफा, फिक्स वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान

गुजरात सरकार ने फिक्स वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 61,560 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सरकार का ये फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.

Monthly payment of fix-pay employees Monthly payment of fix-pay employees

गुजरात कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. गुजरात सरकार ने फिक्स वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 61,560 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सरकार का ये फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.

फिक्स-पे कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी

बता दें कि लंबे समय से फिक्स पे कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. इस ऐलान के बाद सरकार पर हर साल 548.64 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा. गुजरात सरकार के फैसले के बाद क्लास 3 के 4400 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों का मासिक फिक्स वेतन 38,090 से बढ़कर 49,600 रुपए होगा. क्लास 3 के 4200 और 2800 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों का मासिक वेतन 31,340 से बढ़कर 40,800 रुपए होगा. वहीं क्लास 3 के 2400, 2000, 1900 और 1800 ग्रेड पे पाने वाले कर्मचारियों का प्रवर्तमान मासिक फिक्स वेतन 19,950 से बढ़कर 26,000 रुपए होगा. क्लास 4 के 1650, 1400 और 1300 ग्रेड पे वाले कर्मचारी अब तक 16,224 रुपए पाते थे, जिसे बढ़ाकर 21,100 रुपए करने का फैसला लिया गया. 

दिवाली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा

सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, राज्य के विकास में इन कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में कर्मचारियों की भूमिका प्रशंसनीय रही है. दिवाली से पहले लिया गया ये फैसला फिक्स वेतन पाने वाले कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों में खुशी की लहर लाएगी.