scorecardresearch

गुजरात: 100% वैक्सीनेशन वाला पहला जिला बना जूनागढ़, DM ने खुद मोर्चा संभाल लोगों को कराया वैक्सीनेट

जूनागढ़ के डीएम ने बताया कि हमारे जैसे जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन आसान नहीं था क्योंकि इस जिले की 30 फीसदी जमीन पर जंगल है, जहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों का बसेरा है. साथ ही दुर्गम इलाके भी ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाना आसान नहीं था. कोरोना वैक्सीनेशन को सौ फीसदी तक पहुंचाने के लिए जिले में कई प्लानिंग की गयी.

जूनागढ़ शहर जूनागढ़ शहर
हाइलाइट्स
  • DM ने खुद गिरनार पहाड़ी पर जाकर करवाया वैक्सीनेट

  • जूनागढ़ शहर गिरनार पहाड़ियों के निचले हिस्से पर स्थित है

ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच गुजरात के जूनागढ़ से गुड न्यूज आई है. गुजरात में 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला पहला जिला जूनागढ़ बन गया है. इस उपलब्धि के लिए जूनागढ़ के डीएम ने बधाई देते हुए कहा है कि पूरी टीम की मदद से ये कामयाबी हासिल हो सकी है. उन्होंने आशा वर्कर्स समेत हेल्थ वर्कर्स के काम की जमकर तारीफ की है.

Junagadh DM
Junagadh DM

जूनागढ़ के डीएम ने बताया कि हमारे जैसे जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन आसान नहीं था क्योंकि इस जिले की 30 फीसदी जमीन पर जंगल है, जहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों का बसेरा है. साथ ही दुर्गम इलाके भी ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाना आसान नहीं था. कोरोना वैक्सीनेशन को सौ फीसदी तक पहुंचाने के लिए जिले में कई प्लानिंग की गयी. 

DM ने खुद गिरनार पहाड़ी पर जाकर करवाया वैक्सीनेट

इसपर डीएम रचित राज ने आगे बताया कि ये सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि वे इस काम को पूरा करने के लिए खुद गिरनार पहाड़ी पर भी गए जहां भव्य मंदिर है, वहां जाकर उन्होंने साधु-संतों को भी वैक्सीनेट करवाया. इसके साथ जो श्रद्धालु वहां जा रहे थे, उनका भी वैक्सीनेशन करवाया गया. डीएम ने मोर्चा संभालते हुए बस में भी जाकर लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया. 

Junagadh DM
Junagadh DM

 
जिला प्रशासन ने भी डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया. लोगों को भी इसके लिए लगातार जागरूक किया गया. प्राइमरी हेल्थ सेंटर की मॉनिटरिंग की गई. मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गयी. साथ ही डेडलाइन तय की गयी. जिसके बाद ही जूनागढ़ में 100 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो सका.

कैसे किया इस लक्ष्य को हासिल?

जूनागढ़ प्रशासन ने एक हजार आशा वर्कर्स, 258 महिला हेल्थ वर्कर्स, 31 आयुष मेडिकल ऑफिसर, 36 मेडिकल ऑफिसर समेत कई टीमें बनाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल किया.  डोर-टू-डोर अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम ने करीब 2 लाख 20 हजार घरों में जाकर लोगों को वैक्सीनेट किया. आपको बता दें, यहां पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी काम करते हैं. उनका भी वैक्सीनेशन हुआ. वो लोग जो दूसरी जगहों पर एक डोज ले चुके थे उनका भी कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक वैक्सीनेशन किया गया. 

गौरतलब है कि जूनागढ़ शहर गिरनार पहाड़ियों के निचले हिस्से पर स्थित है. मंदिरों की भूमि जूनागढ़, गिरनार हिल की गोद में बसा हुआ है. गुजराती भाषा में जूनागढ़ का अर्थ होता है प्राचीन किला. यह तकरीबन 1424 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें