scorecardresearch

Gujarat: HighTech हुई गुजरात पुलिस, खेतों में Drone से किया चोर का पीछा, एक किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा

पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए लिया ड्रोन का सहारा. खेतों में एक किलोमीटर तक दौड़ाकर लिया गिरफ्त में.

गुजरात में गुनाह को रोकने के लिए पुलिस हाईटेक उपाय अपनाती जा रही है. इसी क्रम में दाहोद पुलिस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है. दाहोद जिला एक सरहद जिला है. राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ने वाले इस जिले में अवैध गतिविधियां होती रहती है. कुछ दिन पहले यहां के एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. और इस मामले में पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए तकनीक की डोर को धामा.

कसी चोर पर नकेल
पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस किया तो पता चला कि गुजरात के मंदिरों में और राजस्थान के जैन मंदिरों में होने वाली चोरी और घर फोड़ चोरी को अंजाम देने वाला आरोपी राजेश उर्फ राजी लाल भाभोर, दाहोद के गारबाड़ा का निवासी है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई. टीम की कमान एसपी को संभालने के लिए दी गई. इस गैंग के मेंबर को पकड़ने के लिए उसके घर के आसपास पुलिस की टीमों ने निगरानी शुरू की. इस बीच जब आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने नकेल कसनी शुरू की तो वह खेतों की ओर भाग निकला. 

ड्रोन की मदद से खदेड़ा
पुलिस ने जब चोर को खेत की तरफ पाया तो पुलिस ने खेत में 1 किलोमीटर तक आरोपी के पीछे ड्रोन लगा दिया. जिसके बाद उसको धरदबोचा गया. आरोपी की पूछपरछ में सामने आया कि राजेश उर्फ राजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दाहोद और बांसवाड़ा की अलग-अलग 10 जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी किए गए आभूषणों को दाहोद के दिलीप मणिलाल सोनी को बेचा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ₹7,32,700 कीमत के सोने ओर चांदी के आभूषणों बरामद किए. 

-अजय गिरी की रिपोर्ट