scorecardresearch

दूल्हे की एंट्री होते ही लगी आग, बाल-बाल बचा दूल्हा और बारातियों का जान

दरअसल बग्गी में दूल्हे की एंट्री के वक्त जमकर आतिशबाज़ी हो रही थी, आसपास बाराती डांस कर रहे थे. आतिशबाजी की इसी गहमा-गहमी में बग्गी में आग लग गई. आग की वजह से बारातियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

आतिशबाजी के दौरान लगी आग आतिशबाजी के दौरान लगी आग
हाइलाइट्स
  • दूल्हे की बग्गी में लगी आग

  • बाल-बाल बचे दूल्हा और बाराती

गुजरात के पंचमहल शहर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. पंचमहल में बारात निकलते वक्त घोड़े की बग्गी में आग लग गई. लेकिन वक्त रहते घोड़े पर सवार दूल्हा और बच्चे घोड़े से उतर गए और सबकी जान बच गयी. 

दूल्हे की एंट्री के वक्त लगी आग, बाल बाल बचा दूल्हा

दरअसल बग्गी में दूल्हे की एंट्री के वक्त जमकर आतिशबाज़ी हो रही थी, आसपास बाराती डांस कर रहे थे. आतिशबाजी की इसी गहमा-गहमी में बग्गी में आग लग गई. आग की वजह से बारातियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बग्गी में दूल्हा, छोटे बच्चे और कुछ लोग भी बैठे हुए थे. लेकिन वक्त रहते वो घोड़ा बग्गी से नीचे उतर गये.

आग बुझाने वाले सिलेंंडर से बुझाई गई आग

आस पास की दुकानों में रखे आग बुझाने वाले सिलेन्डर का इस्तेमाल कर आग को बुझाया गया.  हादसा शहर के मुख्य बाज़ार के जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शैलेषभाई शाह के बेटे तेजस की शादी की बारात में हुआ.

ये भी पढ़ें