देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. पूरे भारत में ये राष्ट्रीय त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली के राजपथ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण अगर आप किसी कार्यक्रम में भाग लेने नहीं जा पा रहे हैं तो 26 जनवरी के खास मौके पर अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए देशभक्ति से भरे मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और Republic Day Wish कर सकते हैं.
*फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस है.
Happy Republic Day 2022
*ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिन्दुस्तानी हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
*ये नशा तिरंगे की आन का है,
ये नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*वीरों के बलिदान की कहानी है ये,
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये,
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
*वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इसके अलावा आप व्हाट्सएप पर स्टिकर्स और तस्वीरें भेजकर भी लोगों को गणतंत्र दिवस विश कर सकते हैं.
इस दिन के लिए वीरों ने खून बहाया है...
हम सब हिंदुस्तानी हैं...
गणतंत्र दिवस फिर आया है..
यह हमारा हिंदुस्तान है..