इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा है कि इस दुनिया पर भले ही लंबे समय तक पुरुषों का वर्चस्व रहा, लेकिन आज महिलाएं अपनी शर्तों पर जी रही हैं और जीत रही हैं. उन्होंने हार्पर बाज़ार 'विमेन ऑफ द इयर' पुरस्कार समारोह (Harper's Bazaar ‘Women Of The Year’ Awards) के दौरान यह बात बताते हुए मशहूर पॉप-स्टार टेलर स्विफ्ट के एक कॉन्सर्ट की मिसाल पेश की.
टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में कली पुरी को क्या दिखा?
कली पुरी ने कहा, "मुझे इस गर्मी में वेम्बली में टेलर स्विफ्ट के संगीत कार्यक्रम में जाने का सौभाग्य मिला. मैंने वहां जो देखा वह नारी शक्ति का असली प्रदर्शन था. महिलाओं की 90,000 आवाजें एक साथ गा रही थीं. कुछ सुर में थीं. कुछ बेसुरी. लेकिन सब अजनबी एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर खड़े थे. अनजान महिलाएं एक दूसरे से दोस्ती कर रही थीं."
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं था. यहां ऐसी समावेशी भावना थी कि आप अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नारी शक्ति का एक हिस्सा बन सकते थे."
उन्होंने कहा, "ऐसा महसूस हुआ कि आप किसी बड़ी चीज़ का हिस्सा बन गए हैं. यह एक आंदोलन जैसा था. मुझे लगता है कि वह कमजोर होने के बावजूद सफल होने की एक जिन्दा मिसाल हैं. वह पुरुषों की दुनिया में अपने नियमों से जीतने वाली एक महिला हैं. वह इसकी मिसाल हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को इतने लंबे समय तक कॉर्पोरेट जगत की सीढ़ियां चढ़ने के लिए या किसी भी क्षेत्र के शीर्ष पर पहुंचने के लिए हमेशा एक आदमी बनना पड़ा है. लेकिन अब महिलाएं अपनी शर्तों पर सफलता हासिल कर रही हैं.
"सफल महिलाओं की आदत डाल ले दुनिया"
कली पुरी ने कहा, "हमने एक ऐसा समाज बनाया है जो व्यवस्थित रूप से पुरुषों के सफल होने का बहुत समर्थन करता है, लेकिन उनके पास सफल महिलाओं के साथ क्या करना है, इसकी कोई मालूमात नहीं है. यह धीरे-धीरे बदल रहा है लेकिन अब पुरुष महिलाओं की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पुरुषों से यही कहूंगी कि वह अच्छा कर रहे हैं लेकिन अभी उन्हें और मेहनत की जरूरत है."
कैसी रही हार्पर बाजार की शाम?
मुंबई में शनिवार शाम आयोजित हार्पर बाजार विमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में जीवन के सभी क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं का एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया गया. अठारह सुपर अचीवर महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बार हार्पर बाजार अवॉर्ड्स की खास थीम के तहत जब एक विजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता, तो उसे अगले विजेता को बुलाने का मौका भी दिया जाता. इस तरह सभी सम्मानित विजेताओं के बीच एक सीरीज बनी जिसे 'चेन ऑफ इंस्पिरेशन' का नाम दिया गया.