scorecardresearch

मार्च की गर्मी में इस राज्य में हो रही भारी बर्फबारी, आग तापने को मजबूर हुए लोग

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा वैली में मार्च के महीने में जनवरी जैसी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में येलो अलर्ट जारी किया है.

Snowfall Snowfall
हाइलाइट्स
  • कांगड़ा वैली में मार्च में जनवरी जैसी बर्फबारी

  • लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण पारा गिरा

  • इस राज्य में हो रही भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा वैली में इन दिनों मौसम ने ऐसी करवट ली है कि मार्च के महीने में जनवरी जैसी बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. कांगड़ा में पारा गिर गया है और वेली शीत लहर जैसी स्थिति का सामना कर रही है. लोग आग ताप कर गर्मी ले रहे हैं और ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी और बारिश
लाहौल स्पीति में बर्फबारी की वजह से पारा काफी ज्यादा लुढ़क गया है. कई इलाकों में बिजली भी गुल है. अटल टनल होकर मनाली केलांग के बीच वाहनों का आना जाना हो रहा है, लेकिन चंबा जिले में भारी लैंडस्लाइड से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक लाहौल स्पीति, किन्नर और कुल्लू के उचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया है.

सम्बंधित ख़बरें

बीआरओ का बर्फ हटाने का अभियान
मनाली लेह हाईवे पर कई फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. सामरिक और सामाजिक दोनों के लिए यह हाईवे काफी महत्वपूर्ण है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की टीम जेसीबी और स्नोकटर के जरिए इस रास्ते से बर्फ हटाने के अभियान में जुटी हुई है. जिस्पा और दारचा के आसपास की सड़कों को आने जाने लायक बनाना बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

मैदानी इलाकों में मौसम का असर
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी मार्च का मौसम सुहावना हो रहा है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है.