scorecardresearch

पतरातू के प्रिंशु ने किया कमाल.... साधारण साइकिल को बनाया हाईटेक.... गांवों के लिए बनेगा लंबी दूरी का हमसफर

साइकिल में सबसे खास बात यह है कि अगर साइकिल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप साइकिल को पैडल से भी चला सकते है. सबसे मजे की बात यह है कि इसका पैडल चलाने में आपको मात्र 50% ताकत लगानी होगी, क्योंकि साइकिल की पैडल में मैग्नेटिक सिस्टम फिट किया हुआ है जिससे 50% ताकत साइकिल खुद ब खुद लगा लेती है.

इस साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए हैं और 10 साइकिलों की बुकिंग हो चुकी है. इस साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए हैं और 10 साइकिलों की बुकिंग हो चुकी है.
हाइलाइट्स
  • पैडल चलाने में लगेगी आधी ताकत 

  • स्पीड को कम-ज्यादा करने के लिए लगा हुआ है एक्सेलेटर

  • साइकिल को किया जा सकता है कस्टमाइज़्ड 

  • इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ बना रहे हैं इलेक्ट्रिक बाइक

प्लेटो का एक बहुत पुराना कथन है ‘जरूरत ही आविष्कार की जन्मदाता होती है.’  इसी बात को सच साबित करते हुए झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के रहने वाले प्रिंशु पंजर ने कमाल कर दिया है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए प्रिंशु ने एक साधारण साइकिल को बैटरी से चलने वाली हाईटेक साइकिल में तब्दील कर दिया है- जिसकी मदद से लोग काम समय में लंबी दूरी तय कर पाएंगे. पतरातू के रहने वाले प्रिंसु बच्चों को इलेक्ट्रीशियन की पढ़ाई पढ़ाते हैं और सोलर स्टॉलेशन का काम करते हैं. 

पैडल चलाने में लगेगी आधी ताकत 

साइकिल की खासियत की अगर हम बात करें तो साइकिल में लगी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. साइकिल में सबसे खास बात यह है कि अगर साइकिल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप साइकिल को पैडल से भी चला सकते है. सबसे मजे की बात यह है कि इसका पैडल चलाने में आपको मात्र 50% ताकत लगानी होगी, क्योंकि साइकिल की पैडल में मैग्नेटिक सिस्टम फिट किया हुआ है जिससे 50% ताकत साइकिल खुद ब खुद लगा लेती है.

स्पीड को कम-ज्यादा करने के लिए लगा हुआ है एक्सेलेटर 

इस हाईटेक साइकिल में इंडिकेटर लगा हुआ है ताकि यह पता चल सकेगा कि बैटरी कितना चार्ज है. इसके साथ साथ साइकिल में एक्सेलेटर भी लगा हुआ है ताकि लोग अपनी इच्छा अनुसार साइकिल की स्पीड को कम-ज्यादा किया जा सके. साइकिल की बहुत सारी खासियतों के कारण यह लोगों की पसंद बनता जा रहा है और लोग इसे खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. 

साइकिल को किया जा सकता है कस्टमाइज़्ड 

इस हाईटेक साइकिल को बनाने वाले प्रिंशु के अनुसार इस साइकिल 130 किलो तक वजन ढ़ो सकता है. इस साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए हैं और 10 साइकिलों की बुकिंग हो चुकी है. अगर लोग 25 हज़ार से 30 हज़ार रुपए तक लगाने को तैयार होंगे, तो उसी अनुसार उनकी साइकिल में बैटरी लगाई जाएगी. ताकि उस साइकिल की माइलेज बढ़ाने के साथ-साथ उसके वजन ढोने की पावर को भी बढ़ाया जा सके. 

इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ बना रहे हैं इलेक्ट्रिक बाइक 

प्रिंशु के अनुसार पेट्रोल की मंहगाई को देखते हुए उन्होंने यह इलेक्ट्रिक साइकिल का स्टार्टअप किया है. उनके अनुसार इस साइकिल को चलाने से हर दिन मात्र 50 रुपये के ही पेट्रोल की अगर बचत होती है तो इस साइकिल की कीमत 10 महीने में वसूल हो जाएगी. हाईटेक साइकिल बनाने के साथ-साथ प्रिंशु इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में भी  लगे हुए हैं. 

राजेश वर्मा की रिपोर्ट