सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपनी काबिलियत से रातों-रात स्टार बन जाते हैं. हिसार की नैन्सी अपने बेहतरीन डांस के कारण सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो रही हैं. हरियाणा के हिसार के आजाद नगर की रहने वाली नैन्सी भाटीवाल अब तक 250 स्कूल प्रतियोगिताओं तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर पुरस्कार जीत चुकी है और 20 से अधिक शो में ऑडिशन टेस्ट दे चुकी है. वह कहती है कि वह बॉलीवुड में जाकर एक दिन लोगों को जरूर दिखा देगी कि हरियाणा की छोरी छोरों से कम नहीं है, उनमें कुछ कर गुजरने की क्षमता है.
नोरा फतेही को मानती हैं आदर्श
नैन्सी भाटीवाल हिसार के लीडिंग सीनियर सेकंडरी स्कूल में क्लास 8 की स्टूडेंट है. उसे सब स्कूल की नोरा फतेही कहते हैं क्योंकि वह स्कूल के प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम या डांस कम्पीटीशन में बैली डांस करके स्कूल के बच्चों व अभिभावकों का मन मोह लेती है. नैन्सी भाटीवाल ने कहा कि मुझे डांस का शौक 2017 में नोरा फतेही को देखकर आया था. नैन्सी ने बताया कि वह हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद में डांस कम्पीटीशन में लगातार अव्वल आती रहीं है. नैन्सी नोरा फतेही को अपना आदर्श मानती है.
इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स
नैन्सी के पिता सुरेंद्र भाटीवाल और परिवार के बाकी सदस्य उसे पूरा सपोर्ट करते हैं. नैन्सी ने बताया कि उसे यूट्यूब के माध्यम से काफी सीखने को मिला. यूट्यूब पर जहां उनके एक हजार सब्सक्राइबर हैं वहीं इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. नैन्सी बैली डांस और हिप हॉप करती हैं और वो कई गानों पर डांस कर लेती है. नैन्सी के पिता सुरेंद्र भाटीवाल ने कहा कि उनका यही सपना है कि उनकी बेटी, नैन्सी भाटीवाल डांस के क्षेत्र में आगे बढ़े और हिसार का नाम रोशन करे.
(प्रवीण कुमार की रिपोर्ट)