कानपुर में एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस की गाड़ी हिट एंड रन करती हुई नजर आ रही है. दरअसल नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी एक युवक को टक्कर मारती है, जिससे वह दूर जाकर गिरता है. लेकिन इसके रुकने के बजाए पुलिस की गाड़ी अपनी उसी रफ्तार में मौके से फरार हो जाती है.
कैमरे में रिकॉर्ड हुआ मामला
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस की गाड़ी नेशनल हाईवे की सर्विस लेने से सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है. इसी दौरान तीन युवक सड़क पार करने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
गाड़ी ने किया हिट एंड रन
पुलिस की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज होती है कि वह अचानक ही सड़क पार करते एक युवक को टक्कर मार देती है, जिससे वह हवा में उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरता है. लेकिन इस सब के बावजूद वह गाड़ी रुकती नहीं और अपनी रफ्तार में ही मौके से फरार हो जाती है. इसके बाद युवक के दोस्त उसे पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवाते हैं
आखिर किसके हाथ में थी चाबी
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि यह वीडियो सचेंडी इलाके का है. साथ ही कहा कि उस समय जो युवक गाड़ी चला रहा था वह पुलिस का दीवान है और जिस लड़के को टक्कर लगी वह भी किसी दीवान का बेटा ही है.
कानपुर पुलिस के एडिशनल डीसीपी विजेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में फिलहाल किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं दी गई है, जिसके चलते फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.