scorecardresearch

Holi Special Train: अपनों के साथ मनानी है होली तो इन 3 स्पेशल ट्रेनों में बुक कर सकते हैं टिकट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार ने होली के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Holi Special Train Holi Special Train

होली आने वाली है और यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें देश के अलग-अलग बड़े शहरों में रोजी रोटी कमा रहे लोग अपने घरों को वापस आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. हर साल होली के मद्देनजर भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है. इसी कड़ी में इस होली में भी भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और  मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. हम यहां पर उन सभी ट्रेनों की सूची और स्टॉपेज के बारे में आपको बता रहे हैं. ताकि आपको होली में अपने घर आने में सहूलियत हो.

 इन होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
◾️03251/03252 राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल: 03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 10.03.2023 से 24.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल  दिनांक 11.03.2023 से 25.03.2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.


◾️05577/05578  सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल दिनांक 10.03.2023 से 17.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन दूसरे दिन 00.15  बजे अंबाला पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल दिनांक 12.03.2023 से 19.03.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुँचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रूकेगी.


◾️05269/05270 मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल दिनांक 09.03.2023 से 16.03.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 20.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 12.03.2023 से 19.03.2023 तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में य़ह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रूकेगी.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार एवं राजगीर, सहरसा एवं अंबाला तथा मुजफ्फरपुर एवं बलसाड के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.