भारतीय जानता पार्टी ( BJP) मिशन 2024 में जोर-शोर से जुट गई है. मध्य प्रदेश (MP) में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 25 फरवरी को ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.
दिल्ली से इतने बजे करेंगे प्रस्थान
गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सुबह 10:45 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. 11:00 बजे एएफएस टेक्निकल एरिया पालम पहुंचेंगे. 11:10 बजे इंडियन एयरफोर्स के हवाई जहाज से उड़ान भरेंगे. दोपहर 12:05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. अमित शाह दोपहर 12:20 से 13:20 बजे तक ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीटों की प्रबंध समितियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना संसदीय क्षेत्र के तकरीबन 400 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
दोपहर इतने बजे पहुंचेंगे खजुराहो
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब 3 बजे खजुराहो पहुंचेंगे.लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में सागर कलस्टर के करीब 2300 बूथों के करीब 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
प्रबुद्धजनों से करेंगे मुलाकात
रविवार को शाम 7 बजे अमित शाह भोपाल पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे. इस आयोजन में करीब दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसी दौरान अमित शाह केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी संपर्क करेंगे. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग भी नियुक्त किए गए हैं.
25 फरवरी को ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तैनात रहेंगे. खजुराहो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके रहेंगी. गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल पहुंचने पर खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग मिनिस्टर इन वेटिंग बनाए गए हैं. अमित शाह के दौरे के बाद 29 फरवरी 2024 को पीएम मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले हैं.
(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)