scorecardresearch

एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार Jet Airways , गृह मंत्रालय ने दी सुरक्षा मंजूरी 

जेट एयरवेज (Jet Airways) हवा में सैर करने के लिए तैयार है. जेट एयरवेज पर पूरे 11000 करोड़ रुपये का कर्ज था. एयरलाइन के कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते इसे बंद करना पड़ा था.

Jet Airways Jet Airways
हाइलाइट्स
  • गुरुवार को हुई थी फ्लाइट टेस्टिंग 

  • एयरलाइन जूझ रही थी आर्थिक संकट से 

जेट एयरवेज फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने वाली है. इसकी मंजूरी भी सरकार से ले ली गई है. बता दें, अगले कुछ महीनों में जेट एयरवेज फिर से कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने वाला है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने कंपनी को सुरक्षा मंजूरी (Security clearance) दे दी है. पीटीआई ने एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट के हवाले से इसकी जानकारी दी है. 

नए अवतार में दिखेगी जेट एयरवेज 

बता दें, इस एयरवेज का ये नया अवतार होने वाला है. इस समय इसके मालिक  जालान-कलरॉक कंसोर्टियम है. जबकि 17 अप्रैल, 2019 से पहले इसके मालिक नरेश गोयल थे. जेट एयरवेज ने अपनी आखिरी फ्लाइट 17 अप्रैल, 2019 को उड़ाई थी. इसके लिए इंडिगो ने भी एयरवेज को बधाई दी थी.

गुरुवार को हुई थी फ्लाइट टेस्टिंग 

बता दें, एयरलाइन ने पिछले गुरुवार को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की दिशा में हैदराबाद एयरपोर्ट से अपनी टेस्ट फ्लाइट भरी थी. ये टेस्टिंग एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए को यह साबित करने के लिए की गई थी कि फ्लाइट और उसके सभी पार्ट्स अच्छे से काम कर रहे हैं. 

एयरलाइन जूझ रही थी आर्थिक संकट से 

गौरतलब है कि कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही थी. जेट एयरवेज पर पूरे 11000 करोड़ रुपये का कर्ज था. एयरलाइन के कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते इसे बंद करना पड़ा था. लेकिन अब फिर से जेट एयरवेज हवा में सैर करने के लिए तैयार है.