scorecardresearch

फेस्टिव सीजन में नहीं मिल रही ट्रेन में टिकट, आजमाइए मास्टर लिस्ट का तरीका, मिनटों में हाथ में होगी कंफर्म टिकट

मास्टर लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं. IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

How to Book Train Ticket How to Book Train Ticket
हाइलाइट्स
  • IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी ये सुविधा दी जाती है.

  • IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

दिवाली की छुट्टियां आने वाली हैं. ऐसे में लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घरों का रुख करते हैं. कई लोगों ने पहले से टिकट बुक कराई होती है तो कई ऐसे होते हैं जो तत्काल के भरोसे रहते हैं. हालांकि फेस्टिव सीजन में तत्काल टिकट भी मिलनी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में आपके पास तत्काल के अलावा भी ऑप्शन्स होने चाहिए. तत्काल के अलावा क्या ऑप्शन है, जिसके जरिए कन्फर्म टिकट मिल सकती है? चलिए जानते हैं.

मास्टर लिस्ट से बुक करें

आप IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले ऑप्शन से अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना तत्काल के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है. इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी ये सुविधा दी जाती है. IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

कैसे बुक होती है मास्टर लिस्ट में टिकट

  • IRCTC का ऐप ओपन कर लॉग इन करें.

  • स्क्रीन पर MY ACCOUNT का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.

  • MY Master List ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अगर आपने कोई मास्टर लिस्ट नहीं बनाई होगी, तो NO Record found दिखाई देगा, उसके बगल में OK पर क्लिक कर दें.

  • अब स्क्रीन पर Add Passenger पर क्लिक करें.

  • अब पैसेंजर की डिटेल भरें और Add Passenger पर क्लिक कर दें.

  • अब पैसेंजर की डिटेल सेव हो जाएगी और आपको दिखने लगेगी.

  • होम पर Plan My Journey पर क्लिक करें.

  • स्टेशन और तारीख सेलेक्ट करें और सर्च पर क्लिक करें.

  • ट्रेन, क्लास, और डेट सेलेक्ट कर Go To Passerger Details पर जाएं.

  • Add Existing ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • मास्टर लिस्ट में शामिल किए गए पैसेंजर का नाम सेलेक्ट करें.

  • Add Passerger पर जाकर माइ जर्नी डिटेल पर क्लिक करें.

  • पेमेंट पेज ओपन होगा, UPI के जरिए पेमेंट करें. आपकी टिकट बुक हो जाएगी.

Confirm Tatkal App का करें इस्तेमाल

इसके अलावा आप IRCTC की एक प्रीम‍ियर पार्टनर कंपनी का ऐप Confirm Tatkal  से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की डिटेल जानकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी. आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में मौजूद टिकट की जानकारी ले सकेंगे.