scorecardresearch

कितना खतरनाक है पाकिस्तान का Tehreek-e-Labbaik, जिसने Nupur Sharma की हत्या की है प्लानिंग

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग पाकिस्तान का तहरीक-ए-लब्बैक ने की थी. इसके बारे में राजस्थान पुलिस की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी है. यह संगठन इमरान खान सरकार के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी कर चुका है.

Nupur sharma Nupur sharma
हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में है प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान

  • तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का मुखिया को हो चुकी हैं जेल

भारतीय जनता पार्टी की पुर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने की थी. इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि नूपुर शर्मा की हत्या करने आया पाकिस्तानी हत्यारा रिजवान से देश की कई खुफियां एजेंसियां पूछलाछ कर रही हैं. वहीं राजस्थान पुलिस ने यह भी बताया कि रिजवान पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित था. यह संगठन भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी जड़े मजबूत करने में तगा हुआ है. 

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान
पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) एक कट्टरपंथी इस्लामी चरमपंथी राजनीतिक दल है. यह संगठन पाकिस्तान में ईशनिंदा विधि में किसी भी बटलाव के खिलाफ प्रदर्शन करता रहता है. इसके साथ ही यह मांग करता रहता है कि शरिया को एक क्रमिक, विधिक और राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से पाकिस्तान में इस्लामी मौलिक विधि के रूप में स्थापित किए जाए. वहीं इस संगठन का मुखिया खादिम हुसैन रिजवी हैं, जो पाकिस्तान में हिंसा भड़काने के मामलों में जेल की हवा भी खा चुका है. इसके साथ ही तहरीक-ए-लब्बैक को पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरता के लिए भा जाना जाता है. 

हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान में बैन
पाकिस्तान में हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) पर पिछले साल 2021 में प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पाबंदी साल 1997 के आतंकवादी निरोध कानून के लहत लगाया गया था. हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर पाबंदी लगाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से सिफारिश की गई थी. वहीं यह प्रतिबंध हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद लगाई गई थी. इसके साथ ही इस संगठन के मुखिया खादिम हुसैन रिजवी का नाम आंतकियों की सूची में डाल दिया गया था. 

इमरान खान सरकार में उड़ाई कानून की धज्जियां
हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने  इमरान खान सरकार के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी की थी. इमरान सरकार के समय हरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने स्थानीय स्तर पर कानून स्तर की धज्जियां उड़ाई थी. जिसके बाद वहां पर महौल खराब हुआ था. बता दें कि पाकिस्तान से लगे गंगानगर सीमा पर रिजवान अशरफ को सेना के जवानों को पकड़ा था. रिजवान ने पुछताछ के दौरान बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाऊद्दीन जिले का रहने वाला है. इसके साथ ही उसने बताया कि वह भारत नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए आया था.