scorecardresearch

कितना खतरनाक था ISIS चीफ अल-कुरैशी, जिसके मरने पर अमेरिका मना रहा जश्न

ISIS चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi)2019 में अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद से इस आतंकी समूह का नेतृत्‍व कर रहा था.

अल-कुरैशी के मरने का जश्न मना रहा अमेरिका अल-कुरैशी के मरने का जश्न मना रहा अमेरिका
हाइलाइट्स
  • अल-कुरैशी के मरने का जश्न मना रहा अमेरिका

  • 2019 से कर रहा था ISIS का नेतृत्‍व

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden)ने गुरुवार ट्वीट कर बताया कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में ISIS चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi)को मार गिराया है. अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक सेना के हमले की खबर लगते ही अल कुरैशी ने खुद को परिवार सहित बम से उड़ा दिया, इस हादसे में छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 मारे गए. 

कौन था अल-कुरैशी 

अल-कुरैशी 2019 में अमेरिकी कार्रवाई में ISIS के संस्‍थापक अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद से इस आतंकी समूह का नेतृत्‍व कर रहा था. उसे 2004 में इराक के बुरा में यूएस (US)द्वारा संचालित एक कैंप में बंद किया गया था. वह आतंकी संगठन में काफी सक्रिय माने जाने वालों में से एक था. वह अबु बकर अल-बगदादी का भरोसेमंद आदमी बताया जाता था. 

अल-कुरैशी ने यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतारा था. पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था. साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था. 

बगदादी की तरह मारा गया अल-कुरैशी 

ISIS का संस्‍थापक अबु बकर अल-बगदादी भी ठीक अल-कुरैशी की तरह ही मारा गया था. 2019 में अमेरिकी सैनिकों ने उसे भी ऐसे ही मौत के घाट उतारा था. अल-कुरैशी को मारने के मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो  कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे. यह अभियान उत्तर पश्चिमी सीरिया में चलाया गया, जहां अल-बगदादी को भी मार गिराया था. 

ये भी पढ़ें: