पेटीएम (Paytm) ने आज अपने नए यूजर्स के लिए एलपीजी (LPG) सिलेंडर बूकिंग के लिए नई डिल्स लेकर आया हैं. जिसके तहत पेटीएम का नए यूजर फ्री में गैस सिलेंडर पा सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम का नए यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक करने पर 30 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. वहीं अब भारत गैस की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
फ्री सिलेंडर के लिए अप्लाई करें ये प्रोमोकोड
पेटीएम का यह कैशबैक ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू की गई है. पेटीएम से फ्री गैस पाने के लिए यूजर्स को कूपन कोड लगाना होगा. फ्री गैस सिलेंडर पाने के लिए FREEGAS कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा. वहीं इसके अलावा पेटीएम के नए यूजर्स FIRSTCYLINDER प्रोमेकोड का इस्तेमाल करके मुफ्त में गैस सिलेंडर पा सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड नामक पेटीएम नाउ पे लेटर प्रोग्राम में नामांकन करके अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भुगतान करने का विकल्प भी अपना सकते हैं.
Paytm से ऐसे बुक करें सिलेंडर
पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए Paytm एप को ओपन करें और बुक गैस सिलेंडर ( Book Gas Cylinder) पर जाएं. यहां पर अपना मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी( LPG ID)/उपभोक्ता संख्या (Consumer No.) इंटर करना होगा. इसके बाद पेटीएम वॉलेट जैसे भुगतान के अपने पसंदीदा मोड पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके पेयमेंट करना करना होगा. जिसके बाद गैस सिलेंडर को निकटतम गैस एजेंसी द्वारा आपके पते पर डिलिवर कर दिया जाएगा.