सीनियर आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. उत्तराखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अफसर नेगी इस समय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के व्यय विभाग (Department of Expenditure) में संयुक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय (personnel ministry) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नेगी को पीएमओ (PMO) में अतिरिक्त सचिव (additional secretary) नियुक्त किया गया है.
भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) Indian Revenue Service (Income Tax) के 1998 बैच के अधिकारी समीर अश्विन वकील को पांच साल के कार्यकाल के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत Serious Fraud Investigation Office (SFIO) में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) के तहत महानिदेशक (पर्यटन) मनीषा सक्सेना अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में अतिरिक्त सचिव होंगी. संस्कृति मंत्रालय (culture ministry) में संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा महानिदेशक (पर्यटन) के रूप में सक्सेना से कार्यभार संभालेंगी. मनीष गर्ग, संजय कुमार और अजीत कुमार को चुनाव आयोग (Election Commission of India) में उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
आशुतोष अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय (home ministry) में अतिरिक्त सचिव (additional secretary) जबकि नीरज कुमार बंसोड़ को गृह मंत्रालय में ही संयुक्त सचिव (joint secretary) नियुक्त किया गया है. गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भादू को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अमनदीप गर्ग केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest & Climate Change) में अतिरिक्त सचिव होंगे.
आदेश में कहा गया है कि अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का महानिदेशक (director general) नियुक्त किया गया है. वात्सल्य सक्सेना को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) का सीईओ नियुक्त किया गया है.
निधि छिब्बर नीति आयोग (NITI Aayog) में अतिरिक्त सचिव होंगी, टीके अनिल कुमार को ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के तहत ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि धीरज साहू को कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
कैरलिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव, रवींद्र कुमार अग्रवाल को सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) में अतिरिक्त सचिव और पुनीत अग्रवाल को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है.
एन गुलजार दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) में अतिरिक्त सचिव होंगे और आशीष चटर्जी को जनजातीय मामलों के मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) के तहत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. पुनीत यादव कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions) के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे. पुनीत यादव इस समय उसी विभाग में संयुक्त सचिव हैं.
नीला मोहनन को कैबिनेट सचिवालय (Cabinet Secretariat) में संयुक्त सचिव, पवन कुमार शर्मा को रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आलोक तिवारी को आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
कुमार रविकांत सिंह को सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी नंद कुमारम को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & Information Technology) के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (National eGovernance Division) का सीईओ नियुक्त किया गया है.
आईएएस अधिकारी लता गणपति और निखिल गजराज को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Health & Family Welfare) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वी किरण गोपाल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
पश्चिम बंगाल कैडर की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी वी ललितलक्ष्मी को डीओपीटी के तहत कर्मयोगी भारत (Karmayogi Bharat) के सीईओ पद के अतिरिक्त प्रभार के साथ Capacity Building Commission में सचिव नियुक्त किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि 1995 बैच के इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS) अधिकारी सुनील कुमार को भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय (office of the Registrar General and Census Commissioner) में अतिरिक्त महापंजीयक नियुक्त किया गया है. पी बाला किरण आंध्र प्रदेश में जनगणना संचालन निदेशक, पूजा पांडे अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में जनगणना संचालन निदेशक तथा शीतल वर्मा उत्तर प्रदेश में निदेशक (जनगणना संचालन) का कार्यभार संभालेंगी.
जे अशोक कुमार और छवि भारद्वाज को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. विनोद शेषन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग (Department of Petroleum & Natural Gas) में संयुक्त सचिव और नवल किशोर राम राजस्व विभाग (Department of Revenue) में संयुक्त सचिव होंगे.