scorecardresearch

MP Gaushala : गौशाला में खुला गायों के लिए आईसीयू, इलाज के लिए दवा सहित जरूरी हर सुविधाएं

इंसान के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में आईसीयू तो आपने कई देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के एक गौशाला में गायों के लिए आईसीयू वार्ड खोला गया है. हरदा जिले में एक निजी ट्रस्ट की गौशाला में गायों के लिए आईसीयू वार्ड बनाया गया है. यहां पर दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित गायों का इलाज किया जाएगा.

हरदा जिला स्थित गौशाला में खुला गायों के लिए आईसीयू वार्ड. हरदा जिला स्थित गौशाला में खुला गायों के लिए आईसीयू वार्ड.
हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खोला गया है आईसीयू

  • दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित गायों का होगा इलाज 

  • वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की भी है व्यवस्था

इंसान के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में आईसीयू तो आपने कई देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के एक गौशाला में गायों के लिए आईसीयू वार्ड खोला गया है. हरदा जिले में एक निजी ट्रस्ट की गौशाला में गायों (गौवंश) के लिए आईसीयू वार्ड बनाया गया है. इसे गौ चिकित्सा आईसीयू कक्ष नाम दिया गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह नगर हरदा में बनी इस गौशाला के आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया. इस आईसीयू वार्ड में गंभीर रूप से बीमार गायों के बेहतर इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गौशाला में मौजूद डॉक्टर दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित गाय का इलाज इस आईसीयू में कर सकेंगे. करीब साढ़े सात लाख रुपए की लागत से बने इस आईसीयू वार्ड में गायों को गर्मी के मौसम में राहत देने के लिये एयर कंडीशनर लगाया गया है. गायों को ठंड से बचाने के लिए हीटर की व्यवस्था भी की गई है. गायों के लिए जरूरी जीवन रक्षक दवाएं रखने की व्यवस्था भी इस वार्ड में है और गौवंश को लगने वाले वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए यहां एक फ्रिज रखा गया है. इसके अलावा इस वार्ड में गायों के लिए नर्मदा नदी से लाकर रेत बिछाई गई है. गायों के सींग और खुर में लगे इंफेक्शन को हटाने के लिए भी यहां इंतजाम किए गए हैं. यह संभवत: देश का पहला गौ आईसीयू है, जहां गायों के इलाज करने की व्यवस्था की गई है.