scorecardresearch

देश के लिए बड़ी राहत की खबर! एक लाख से कम मिले कोविड के नए केस, एक महीने में पहली बार कम हुआ आंकड़ा

6 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार है जब 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या एक लाख के पार नहीं हुई है. इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. पिछले 24 घंटे में 83,876 नए कोविड केस मिले हैं. संक्रमण दर(positivity rate) गिरकर 7.25% पर आ गया है.

कोरोना केस कम होने से लोगों को राहत मिली है कोरोना केस कम होने से लोगों को राहत मिली है
हाइलाइट्स
  • संक्रमण दर गिरकर 7.25% पर पहुंचा

  • 24 घंटे में 83,876 नए कोविड केस मिले

देशवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. करीब एक महीने बाद कोविड केस एक लाख से कम मिले हैं. तीसरी लहर के बीच पूरे देश के लिए ये अच्छी खबर है. आंकड़े बता रहे हैं कि देश में तीसरी लहर धीरे-धीरे खत्म हो रही है. पिछले 24 घंटे में 83,876 नए कोविड केस मिले हैं. संक्रमण दर(positivity rate) गिरकर 7.25% पर आ गया है.

6 जनवरी के बाद पहली बार एक लाख से कम केस
6 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार है जब 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या एक लाख के पार नहीं हुई है. इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. 7 जनवरी को आंकड़ा एक लाख पार कर गया. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से कोविड केस तेजी से बढ़ने लगे. लेकिन, पिछले कुछ दिनों में कोविड केस में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. केंद्र-राज्य सरकारों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध और वैक्सीन का ही नतीजा है कि संक्रमण दर तेजी से कम हुआ.

रिकवरी रेट बढ़कर 96.19% पर पहुंचा
देश में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,08,938 है. देश में अब तक मिले कुल मरीजों का यह 2.62 प्रतिशत है. वहीं देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 96.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. संक्रमण दर 7.25 प्रतिशत है. संक्रमण दर को मापने का तरीका यह है कि प्रत्येक 100 में से कितने लोग कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं. संक्रमण दर 7.25 रहने का मतलब ये है कि हर 100 टेस्ट में 7.25 रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है.

सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को मंजूरी
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DGCI) ने रविवार को सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को मंजूरी दे दी. ये 9वीं वैक्सीन है जिसे देश में मंजूरी दी गई है. कोरोना के कम केस को देखते हुए पांच राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. बीते 24 घंटे में देश में 1,99,054 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 4,06,60,202 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वीकली पॉजिटिविट रेट की बात करें तो ये अभी 9.18% पर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,410 नए केस मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.45 पर आ गया है.

रविवार को महाराष्ट्र में 9,666 केस मिले और 66 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक 78,03,700 केस मिल चुके हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 1,43,074 पहुंच गया है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के 169.63 करोड़ डोज लग चुके हैं. इसमें 15 से 17 साल के बच्चों को दी जा रही वैक्सीन के आंकड़े भी शामिल हैं.