इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी ने बड़ी छलांग लगाई है और एग्जिट पोल में बहुमत हासिल किया है.
MCD में AAP का जादू-
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि बीजेपी इस बर पिछड़ गई है. अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ 3 से 7 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जबकि अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
किसकी पसंद कौन-
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को महिला और पुरुष दोनों ने पसंद किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक 46 फीसदी महिलाओं और 40 फीसदी पुरुषों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. जबकि बीजेपी को 34 फीसदी महिलाएं और 36 फीसदी पुरुषों ने पसंद किया है. जहां तक कांग्रेस की बात है तो सिर्फ 9 फीसदी महिलाओं ने पार्टी का समर्थन किया है. जबकि 11 फीसदी पुरुषों ने कांग्रेस को वोट किया है.
किस पार्टी को किस वर्ग का साथ-
एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी को हर वर्ग ने पसंद किया है. पंजाबी और साउथ इंडियन ने आम आदमी पार्टी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. 58 फीसदी पंजाबी और साउथ इंडियन ने AAP को वोट किया है. जबकि 43 फीसदी पूर्वांचली, 42 फीसदी दिल्लीवाले और बंगालियों ने केजरीवाल की पार्टी को पसंद किया है. जहां तक पहाड़ी वोटर्स की बात है तो इस वर्ग के सिर्फ 36 फीसदी वोटर्स ने आम आदमी पार्टी को पसंद किया है.
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा पहाड़ी वोटर्स ने पसंद किया है. 43 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी को वोट किया है. जबकि 37 फीसदी पूर्वांचली, 41 फीसदी बंगाली, 24 फीसदी पंजाबी, 34 फीसदी दिल्लीवालों ने बीजेपी को पसंद किया है.
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 11 फीसदी दिल्लीवासी, 8 फीसदी पूर्वांचली और पंजाबियों ने पसंद किया है. जबकि 9 फीसदी पहाड़ी और साउथ इंडियन ने कांग्रेस को वोट किया है.
ये भी पढ़ें: