इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को लेकर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों के पैसों के अलावा भी कुछ दिया गया.
असम में MLA को और कुछ दिया गया- ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के बागी विधायकों को लेकर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए पैसे के अलावा दूसरी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों को सिर्फ पैसे नहीं दिए गए. बल्कि असम में और भी कई चीजों की सप्लाई की गई. इसपर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा 'और कुछ' से आपका क्या मतलब है. इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कई बार चुप रहना गोल्डन और बोलना सिल्वर होता है. इसलिए बेहतर है कि मैं चुप रहूं.
अवैध है एकनाथ शिंदे सरकार- ममता
महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार अवैध है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई. लेकिन महाराष्ट्र और देश का दिल नहीं जीत पाई. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में पैसे की दम पर चुनी हुई सरकार को गिराया गया है.
2024 आम चुनाव पर बोलीं ममता-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 आम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में जनता चुनने के लिए वोट नहीं डालेगी, बल्कि विरोध में वोट डालेगी. आम चुनाव में लड़ाई जनता और बीजेपी के बीच है. जनता बीजेपी के विरोध में वोट डालेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि जनता लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी पर बुलडोजर चलाएगी.
परिवारवाद पर बोलीं ममता बनर्जी-
ममता बनर्जी ने खुलकर परिवारवाद के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार से एक सदस्य राजनीति में आया तो क्या हुआ? हर कोई राजनीति में है. ममता बनर्जी ने इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया गया तो मैं और मेरे परिवार के सभी लोग सड़क पर उतरे थे. ममता बनर्जी ने पूछा कि नए लोगों को राजनीति में आने का मौका नहीं मिलना चाहिए.
एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया- ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था और कारोबार में इजाफा हो रहा है. पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाएं चल रही हैं. कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. ममता बनपर्जी ने कहा कि बंगाल में बेरोजगारी को लेकर गलत प्रचार किया जाता है. हमने एक करोड़ नौकरियां दी हैं. हमने कई कंपनियों के साथ MoU साइन किया है.
ये भी पढ़ें: