scorecardresearch

100 आधुनिक लड़ाकू विमान खरीदेगी वायुसेना, जानिए क्या है LCA Mk-1A की खासियत

LCA Mk-1A Fighter Jets: एयरफोर्स ने फरवरी 2021 में 83 एलसीए एमके-1ए फाइटर जेट के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से करार किया था. इससे पहले दिए गए 40 एलसीए एमके1 विमानों के ऑर्डर में से 32 की डिलीवरी एयरफोर्स को की जा चुकी है. बाकी 8 विमानों की डिलीवरी आने वाले महीनों में कर दी जाएगी.

वायुसेना 100 एलसीए एमके-1ए फाइटर जेट खरीदेगी (Photo/Twitter) वायुसेना 100 एलसीए एमके-1ए फाइटर जेट खरीदेगी (Photo/Twitter)

इंडियन एयरफोर्स अपनी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. एयरफोर्स हल्के लड़ाकू विमान एमके-1ए के ऑर्डर करने की संभावना तलाश रहा है. एयरफोर्स की तेजस विमानों को मिग 21 फाइटर जेट से बदलने की योजना है. इसके लिए वायुसेना मेड इन इंडिया विमानों को खरीदने की तैयारी कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि 90 से 100 एलसीए एमके 1ए फाइटर जेट के लिए फॉलो ऑन ऑर्डर देने का प्रस्ताव तैयार है. अगर इस अमलीजामा पहनाया जाता है तो इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

पहले 83 विमानों का हो चुका है करार-
दो साल पहले फरवरी 2021 में 83 एमके-1ए फाइटर जेट के लिए HAL से 48 हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए गए थे. उस ऑर्डर के बाद एलसीए वेरिएंट की कुल संख्या 123 हो गई. एयरफोर्स ने पहले ही 40 एलसीए एमके 1 किया था, जो कॉन्फिगरेशन में हैं. आपको बता दें कि एलसीए एमके-1ए में कई सुधार किए गए हैं. इन सुधारों के बाद ये सबसे एडवांस एलसीए वेरिएंट बन जाएगा.

अगले साल पहले जेट फाइटर की डिलीवरी-
पहले एलसीए एमके 1ए वेरिएंट की डिलीवरी अगले साल होगी. पहला एमके-1ए विमान की डिलीवरी फरवरी 2024 में होगी. बाकी की डिलीवरी 2029 तक एयरफोर्स को कर दी जाएगी. आपको बता दें कि एयरफोर्स से किए गए 40 एलसीए विमानों के समझौते में से 32 विमान वायुसेना को दिए जा चुके हैं. बाकी 8 विमानों की आपूर्ति भी आने वाले महीनों में कर दी जाएगी. इंडियन एयरफोर्स ने साल 2016 में 2 विमानों के साथ अपना पहला LCA स्क्वाड्रन शुरू किया था.

एलसीए एमके-1ए विमान की खासियत-
एलसीए एमके-1ए तेजस विमान का उन्नत एडिशन है. एलसीए एमके-1ए विमान पहले के एलसीए विमानों की तुलना में ज्यादा एडवांस हैं. आपको बता दें कि एयरफोर्स के लिए 40 एलसीए विमानों का करार है. उसमें सिर्फ 50 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जबकि एलसीए एमके-1ए विमान में 60 फीसदी स्वदेशी सामग्री के इस्तेमाल की उम्मीद है. एलसीए एमके-1ए वेरिएंट कई आधुनिक उपकरणों से लैस है. इसमें रडार वॉर्निंग रिसीवर, आत्मरक्षा जैमर पॉड, एडवांस बियॉन्ड विजुअल रेंड मिसाइलों और बेहतर रखरखाव की व्यव्सथा होगी.

अगली पीढ़ी के एलसीए विमानों पर काम-
सरकार एलसीए विमानों के आधुनिक वर्जन पर भी काम कर रही है. पिछले साल सरकार ने अगली पीढ़ी के एलसीए एमके-2 को विकसित करने की मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए की मंजूर किए थे. एमके-2 लड़ाकू विमान स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया गया सबसे एडवांस एलसीए वेरिएंट होगा. अधिकारियो का कहना है कि एयरफोर्स से 100 से अधिक एलसीए एमके-2 विमानों का ऑर्डर दे सकती है.