सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का बैंक अकाउंट वायरल किया जा रहा था. इस वायरल बैंक अकाउंट में भारतीय सेना की तरफ से डोनेशन राशि मांगी जा रही थी. साथ ही ये बी बताया जा रहा था कि इस डोनेशन राशि का इस्तेमाल सेना के लिए हथियार खरीदने में किया जाएगा. अब सेना ने इसका खंडन किया है. भारतीय सेना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया ये संदेश नकली है, और इससे सावधान रहने की जरूरत है.
सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय सेना दो खाते चलाती है. एक वीर नारी के लिए और दूसरा यु्द्ध में हताहत लोगों के परिजनों की मदद के लिए. इसकी पूरी जानकारी indianarmy.nic.in/home पर मौजूद है.
वहीं इस वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि युद्ध के हताहतों हुए लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए खास तौर से ये खाते खोले गए हैं. इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के लिए हथियार और उपकरण खरीदने के लिए भी किया जाएगा. अब भारतीय सेना ने इसका खंडन किया है.
अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो तो उस मैसेज पर भरोसा न करें साथ ही इसकी शिकायत पुलिस में करें.