यूक्रेन की राजधानी में फंसे भारतीयों के लिए अलर्ट, किसी भी हालत में आज कीव से निकलें
इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी उपलब्ध ट्रेनों की मदद से राजधानी कीव से बाहर निकलें.
कीव में बिगड़ रहे हालात - नई दिल्ली,
- 01 मार्च 2022,
- (Updated 01 मार्च 2022, 12:42 PM IST)
हाइलाइट्स
यूक्रेन की राजधानी कीव में बिगड़ रहे हालात
इंडियन एंबेसी ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine Crisis) ने दुनियाभर में चिंता की एक लकीर कायम कर दी है. यहां लगातार स्थिति गंभीर होती जा रही है. यूक्रेन में भारतीय लोग हजारों की संख्या में फंसे हुए हैं. ऐसे में इंडियन एंबेसी ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी उपलब्ध ट्रेनों की मदद से राजधानी कीव से बाहर निकलें.