भारत ने कनाडा में कुछ वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कनाडा के ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि 26 अक्टूबर से प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू होंगी. उच्चायोग के मीडिया बयान में कहा गया है कि वीजा सेवाएं शुरू होने के बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा. इसके आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा.
क्या बोले थे विदेश मंत्री एस जयशंकर
गत रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि यदि भारत कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखता है तो कनाडा के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं. इसके पहले इस निलंबन के लिए सुरक्षा संबंधित विचारों को विदेश मंत्री ने जिम्मेदार ठहराया था. विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सुरक्षा प्राथमिक कारण थी जिसके कारण हमें वीजा जारी करना अस्थायी रूप से रोकना पड़ा.
तनाव हो सकता है कम
दोबारा से वीजा सर्विस शुरू होने के बाद भारत और कनाडा के बीच पैदा हुआ तनाव थोड़ा कम हो सकता है. हालांकि रिश्ते अब भी ठीक नहीं है. दरअसल वीजा सर्विस पर अस्थाई रोक लगने के कारण भारत और अमेरिका के बीच डिप्लोमैटिक क्राइसिस की स्थिति पैदा हो गई थी. हाल ही में 40 कनाडाई डिप्लोमैट को इसके कारण निष्कासन का सामना करना पड़ा था. हालांकि अभी भी इमरजेंसी सिचुएशन बना रहेगा और इसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
सुविधा को कर दिया था निलंबित
पहले कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई थी. इसके बाद भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी. इस बीच 21 सितंबर को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया था. बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि ऑपरेशन कारणों से तत्काल प्रभाव से यानी 21 सितंबर 2023 से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.
वीजा जारी न कर पाने के पीछे क्या बताई गई थी वजह
कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं के पोर्टल पर एक नोटिस प्रकाशित किया गया था. इसमें भारतीय मिशन्स को संबोधित करते हुए कहा गया था कि परिचालन संबंधी कारणों से भारत का वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है. लोगों को अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा गया था.
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा विवाद
खालिस्तान टाइगर फोर्स और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक प्रमुख कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था. यह आरोप ट्रूडो ने 18 सितंबर 2023 को लगाया था. हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इस मामले में ओटावा की ओर से एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.