scorecardresearch

समंदर में बढ़ेगी इंडियन नेवी की ताकत, बोइंग P-8I एयरक्राफ्ट ने गोवा में शुरू किया ऑपरेशन

भारत लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. इसी को जारी रखते हुए भारतीय नेवी के बोइंग पी-8I विमान ने गोवा में आज से आईएनएस हंसा पर संचालन शुरू किया है. लद्दाख गतिरोध के दौरान, तमिलनाडु के अरक्कोनम में अपने बेस से उड़ान भरने वाली चीनी गतिविधियों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए P8I को तैनात किया गया था.

Indian Navy Indian Navy
हाइलाइट्स
  • 2013 में किया था पहले बैच का अधिग्रहण

  • 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम

भारत लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. इसी को जारी रखते हुए भारतीय नेवी के बोइंग पी-8I विमान ने गोवा में आज से आईएनएस हंसा पर संचालन शुरू किया है. दो और विमानों के आने की उम्मीद के साथ, ऐसे चार विमानों को स्थायी रूप से गोवा में तैनात किया जाएगा, जिससे हिंद महासागर और अरब सागर में निगरानी के लिए नौसेना की पहुंच को बढ़ावा मिलेगा. लद्दाख गतिरोध के दौरान, तमिलनाडु के अरक्कोनम में अपने बेस से उड़ान भरने वाली चीनी गतिविधियों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए P8I को तैनात किया गया था.

भारतीय नौसेना ने कहा, "भारतीय नौसेना के बोइंग पी-8 आई विमान ने आईएनएस हंसा, गोवा से 30 दिसंबर 2021 को आने वाले दो विमानों के साथ परिचालन शुरू किया. विमान को स्वदेशी उपकरण और उड़ान स्वीकृति परीक्षणों के फिट होने के बाद शामिल किया गया था. आगमन पर विमान का स्वागत मिग 29K द्वारा किया गया था."

2013 में किया था पहले बैच का अधिग्रहण
भारतीय नौसेना ने 2013 में आठ पी-8आई विमानों के पहले बैच का अधिग्रहण किया था जो इस समय आईएनएस रजाली, अरक्कोनम में तैनात हैं. नौसेना ने कहा, "चार अतिरिक्त विमानों का दूसरा बैच भारतीय नौसेना वायु स्क्वाड्रन 316 पर आधारित होगा, जिसे आईएनएस हंसा में शामिल किया जाएगा." भारतीय नौसेना को इनमें से कम से कम 6 और विमानों की जरूरत है जो निगरानी करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम
बोइंग के अनुसार विमान भारतीय नौसेना की नजर की तरह काम करते हैं और महत्वपूर्ण समुद्री संचालन को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बोइंग ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "वे भारत के समुद्री योद्धाओं को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बढ़त प्रदान करते हैं. भारतीय नौसेना के P-8I के बेड़े ने 2013 में उनके शामिल होने के बाद से 29,000 उड़ान-घंटे को पार कर लिया है." पी-8आई एयरक्राफ्ट की रेंज लगभग 2200 किमी बताई जाती है। ये करीब 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

(दिल्ली से अभिषेक भल्ला की रिपोर्ट)