अगर आपको टिकट खरीदने में दिक्कत आ रही है. टिकट के लिए रिजर्वेशन फॉर्म भरने में समस्या हो रही है. डिजिटल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. आप प्लेटफॉर्म पर हैं और आपको पता नहीं कि आपका डिब्बा इंजन से कितनी दूर है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी मदद के लिए रेलवे मौजूद है. आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. रेल मंत्रालय मुसाफिरों की मदद के लिए हर बड़े स्टेशनों पर 'रेल कर्मयोगी' की तैनाती कर रहा है. अब तक 50 हजार से ज्यादा रेल कर्मयोगियों को ट्रेनिंग के बाद तैनात किया जा चुका है. रेल मंत्री ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
रेलवे का मिशन कर्मयोगी-
रेलवे ने इस योजना की पहल यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए किया है. देशभर के स्टेशनों पर एक लाख रेल कर्मयोगियों को तैनात करने की योजना है. ये कर्मचारी ट्रेन और स्टेशनों पर यात्रियों की हर परेशानी को दूर करने का काम करेंगे. ये कर्मयोगी मुसाफिरों का अनुभव बेहतर बनाएंगे. इसके लिए कर्मयोगियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है और उनके कार्यशैली को बेहतर बनाया जा रहा है. इससे रेलवे की छवि भी अच्छी होगी.
मुसाफिरों की करेंगे मदद-
रेल कर्मयोगी मुसाफिरों की हर तरह मदद करेंगे और उनकी यात्रा को सुखद बनाएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप सफर कर रहे है तो रेल कर्मयोगी से आप क्या-क्या फायदा उठा सकते हैं.
रेल कर्मयोगी की मदद से मुसाफिर का सफर सुखद होगा. मुसाफिरों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे की छवि भी अच्छी होगी.
ये भी पढ़ें: